बिहार के एक छात्र के खाते से हुआ करोड़ों रुपये का लेन-देन, परिजनों के होश, छात्र की सफाई- कुछ पता नहीं

बिहार के औरंगाबाद जिले के छात्र सोनू कुमार के पीएनबी (पंजाब नेशनल बैंक) खाते से करोड़ों रुपये जमा कर निकाले गए हैं. इसकी जानकारी सोनू को बैंक से मिली और उन्होंने बैंक मैनेजर से खाते की जमा निकासी पर रोक लगाने के लिए आवेदन किया है.

सोनू ने बताया कि वह आईटीआई का छात्र है। इन दिनों वह महाराष्ट्र में थे। परिवार को बैंक द्वारा उनके खाते से करोड़ों रुपये जमा करने की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही परिजन परेशान हो गए और सोनू को इसकी जानकारी दी। सोनू ने महाराष्ट्र से आकर अपने खाते की जमा निकासी को रोकने के लिए आवेदन करते हुए बैंक मैनेजर से बयान मांगा है.

छात्र ने बताया कि उसे इस बारे में कुछ नहीं पता कि पैसा कहां से आया और उसके खाते में कहां गया। सोनू ने आशंका जताई है कि उनके अकाउंट का कोई गलत इस्तेमाल कर रहा है.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join