पलासी (अररिया): पलासी के डेहटी उत्तर पंचायत अंतर्गत हनुमान चौक कोढ़ैली से कोढ़ैली- अरड़बाड़ी जाने वाली सड़क वर्षों से उपेक्षा का दंश झेल रहा है। जिससे आवागमन में हो रही परेशानी से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को जर्जर सड़क व पुलिया की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस संबंध में कोढ़ैली वार्ड नंबर 05 के ग्रामीणों में युगेश कुमार विश्वास, शंभू विश्वास, कलानंद विश्वास, जय नारायण विश्वास, सूरज कुमार, सुन्दर लाल मंडल आदि ने बताया कि वर्षों से उपेक्षित यह सड़क बरसात में प्राय: अवरुद्ध हो जाता है। बीते वर्ष 2017 की बाढ़ में कई जगह कट गया था। जिससे कटाव स्थल पर वर्षात में पानी भर जाने व कीचड़ का साम्राज्य हो जाने से रास्ता प्राय: अवरुद्ध हो जाता है। वर्षात के मौसम में दो पहिया वाहनों की बात तो दूर पैदल चलने में भी लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के 74 वर्षों के बाद भी ग्रामीणों को अच्छी सड़क तक मुहैय्या नहीं हो पायी है। जन प्रतिनिधियों व प्रशासन का बार – बार ध्यान आकृष्ट कराने के बाद भी केवल आश्वासन ही मिला है। जबकि कोढ़ैली के अलावे अरड़बाड़ी गांव सहित दो हजार से अधिक की आबादी के आवाजाही का यह मुख्य मार्ग है। ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव के समय प्रत्याशियों द्वारा तरह-तरह के वादे किये जाते हैं, किन्तु चुनाव के बाद वादें हवा हवाई हो जाती है। जन प्रतिनिधि सुधि भी नहीं लेते। यदि शीघ्र इस दिशा में आवश्यक पहल नहीं हुई, तो वे लोग आंदोलन को बाध्य होंगे।