पटना। राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) से बहाल होने वाले प्रधानाध्यापकों का मूल वेतन 35 हजार रुपये (Basic Salary will be 35000) होगा। मूल वेतन में महंगाई भत्ता एवं आवास भत्ता सहित अन्य भत्ते की राशि जुड़ेगी। राज्य सरकार द्वारा प्रधानाध्यापकों के सृजित किए गए 5334 पद नए वेतन संरचना के हैं। इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों के 40518 पद भी नये वेतन संरचना के हैं। प्रधान शिक्षकों का मूल वेतन 30 हजार रुपये होगा। मूल वेतन में महंगाई भत्ता एवं आवास भत्ता सहित अन्य भत्ते की राशि जुड़ेगी। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने वेतन निर्धारण की प्रक्रिया पूरी कर ली है और जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी होगी।
बीपीएससी को भेजी जाएगी 45,852 पदों पर बहाली की अधियाचना
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Minister of Education Vijay Kumar Choudhary) के मुताबिक प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों के कुल 45,852 सृजित किए हैं जिस पर मंत्रिपरिषद की मंजूरी (Cabinet Approval) मिल चुकी है। अब विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत विभाग के स्तर से बिहार लोक सेवा आयोग को सृजित पदों पर प्रधान शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों की लिखित परीक्षा के आधार पर नियुक्ति करने हेतु अधियाचना शीघ्र भेजी जाएगी। इसकी प्रक्रिया की जा रही है।
शिक्षा के स्तर में आएगा गुणात्मक सुधार
शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक की बहाली से विद्यालयी शिक्षा में गुणात्मक व प्रशासनिक सुधार पर दूरगामी प्रभाव पड़ेगा। प्रधान शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को प्रशासनिक अधिकार भी दिए जाएंगे। राज्य में माध्यमिक विद्यालय विहीन पंचायतों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर एक-एक उच्च माध्यमिक विद्यालय खोले गए हैं। ऐसे 5,334 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक नियुक्त किए जाने हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत 1,087 माध्यमिक विद्यालय खोले गये हैं, जो उच्च माध्यमिक हो चुके हैं। इनमें भी प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति होनी है।