बिहार पंचायत चुनाव : खुद को सबसे योग्य दिखाने में जुटे प्रत्याशी, विकास कार्यों  को गिना रहे हैं प्रतिनिधि

छठे चरण के तहत 3 नवंबर को कुर्साकांता में पंचायत चुनाव होना है. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. वहीं, पंचायतों में संभावित उम्मीदवारों की बाढ़ सी आ गई है. उम्मीदवार खुद को सबसे योग्य दावेदार बताने में लगे हैं। कई पंचायतों में जहां महिला प्रत्याशी हैं, वे अब घरों के गलियारों में घूमकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में जुट गई हैं.

महिला उम्मीदवार भी खुद को सबसे ज्यादा शिक्षित बताने में पीछे नहीं हैं। यही नहीं नए चेहरों वाले संभावित प्रत्याशी वर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों के कार्यों में आ रही गड़बड़ी को गिन रहे हैं। उन पर पंचायत का विकास नहीं करने का आरोप लगाया जा रहा है. वहीं मौजूदा प्रतिनिधि भी किसी से कम नहीं हैं। वे पिछले पांच वर्षों में पंचायतों में हुए विकास के दावे के साथ गांव में बनी सड़क या सोलिंग का वर्णन कर रहे हैं.

कई निवर्तमान मुखिया भी ऐसे हैं कि इंदिरा आवास व अन्य लाभ दिलाने के लिए मतदाताओं को बरगलाने के नाम पर तरह-तरह के कागजात ले रहे हैं. कई संभावित उम्मीदवार निवर्तमान मुखिया पर पिछले पांच साल में सड़क, नल का पानी, आवास समेत सरकारी योजनाओं में अनियमितता का आरोप लगाते हुए उन्हें एक बार मौका देने की मांग कर रहे हैं. वहीं मतदाता उन सभी उम्मीदवारों को वोट देने का आश्वासन दे रहे हैं जो वोट मांगने आए हैं. खैर जो भी हो, आने वाले समय में पता चलेगा कि वोटरों ने किसके पक्ष में वोट किया है.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join