दरभंगा के धनकुबेर अधीक्षण अभियंता से जुड़े हैं कई मास्टर माइंड, मुजफ्फरपुर में रुपये के साथ…

दरभंगा। लाखों रुपये के साथ मुजफ्फरपुर में पकड़े गए ग्रामीण कार्य विभाग, दरभंगा अंचल के प्रभारी अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार जमानत पर छूट गए हैं। फिर भी विभागीय दफ्तर से लेकर जिले के संवेदकों के बीच उनके कारनामों की चर्चा लगातार है।

मामले की जांच में जुटी आर्थिक अपराध इकाई और मुजफ्फरपुर पुलिस कई बिंदुओं पर गहराई से पड़ताल कर रही है। इन सबके बीच विभागीय सूत्रों के मुताबिक अधीक्षण अभियंता की गाड़ी और आवास से बरामद 67 लाख रुपये का मिलना आश्चर्यजनक लगता है। कारण यह कि उनके पास सेटिंग-गेटिंग के लिए बकायदा एक टीम थी। टीम में कई ऐसे लोग थे जो विभाग से बाहर के थे। वो उनसे काम लेते थे।

चूंकि ई. अनिल विभाग के दो प्रमंडल के कार्यपालक और नौ प्रमंडल के अधीक्षण अभियंता रहे, सो सबकुछ तय करने के लिए वे स्वयं काफी सक्रिय रहते थे। साथ इसके लिए बकायदा एक टीम बना रखी थी। टीम में बेनीपुर और बिरौल के कुछ कनीय और सहायक अभियंताओं के अलावा दरभंगा कार्यालय के एक पुराने कर्मी के अलावा कई लोग शामिल थे। वो ठेकेदारों से सीधा संवाद कर रहे थे। कोशिश यह थी धनार्जन की जानकारी किसी को नहीं हो। यह महज संयोग था कि उनकी गाड़ी रुपयों के साथ पकड़ी गई और वो उस गाड़ी में थे भी। जानकारों की मानें तो जब अधीक्षण अभियंता को पुलिस चेक कर रही थी तभी उनके साथ चल रहीं दो अन्य गाडिय़ां रफू-चक्कर हो गईं। उन गाडिय़ों में से एक पर विभाग का एक कर्मी भी सवार था। उन गाडिय़ों में भी रुपये थे।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

विभाग के साथ काम करनेवाले लोग बताते हैं कि अनिल कुमार ने अब से छह महीने पहले अधीक्षण अभि.ंता का प्रभार लिया था। इनकी पहुंच एक राजनेता तक है। सो, इन्हें दरभंगा अंचल के दरभंगा वन, दरभंगा टू, बेनीपुर, बिरौल व मधुबनी के मधुबनी, बेनीपट्टी, फुलपरास, झंझारपुर व जयनगर के प्रभारी अधीक्षण अभि.ंता का प्रभार मिल गया। ऊपर से दरभंगा टू और बिरौल प्रमंडल के कार्यपालक अभि.ंता भी थे। नतीजतन अकेले दरभंगा जिले में स्थित करीब एक हजार सड़कों के अलावा मधुबनी जिले के भी पांच प्रमंडल की सड़कों को ठीक रखने की जिम्मेदारी इनपर थी।

इस स्थिति विभाग के पुराने प्लेयर के साथ पहले संवेदकों तक अपनी पकड़ बनाई और बाद में निजी लोगों से संवेदकों को कनेक्ट कर दिया। इसके बाद सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से पहले ही कमीशन राशि वसूली जाने लगी। इस बीच यह मामला कई लोगों के संज्ञान में आ गया। अभी जिले में इस बात को लेकर चर्चा चल रही रही थी कि इसी बीच अभि.ंता मुजफ्फरपुर में लाखों के साथ पकड़ लिए गए। फिलहाल अभि.ंता बाहर हैं, लेकिन उनके कनेक्शन को जांच एजेंसी खंगाल रही है।