बीएड में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन कल से, ऑनलाइन होगी काउंसिलिंग जाने पूरा प्रोसेस

बीएड में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा में सफल छात्र एक से 12 सितंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। रजिस्ट्रेशन के बाद 13 सितंबर से छात्रों की काउंसिलिंग शुरू होगी।
बीएड की काउंसिलिंग पहली बार ऑनलाइन होगी। इसके लिए छात्रों को विवि या कॉलेज नहीं जाना पड़ेगा। छात्रों को विवि की आधिकारिक बीएड की वेबसाइट पर जाकर काउंसिलिंग करानी होंगी। बीएड परीक्षा के राज्य नोडल अफसर डॉ. मेहता ने बताया कि बीएड की रजिस्ट्रेशन के बाद ही काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी।

बीआरए बिहार विवि में बीएड के लिए 6200 सीटों पर नामांकन की जानी है। विवि में कुल 60 बीएड के कॉलेज हैं। दाखिले लेने के लिए ये कॉलेज तैयार हो गये हैं। हालांकि, कुछ कॉलेज संचालकों का कहना है कि काउंसिलिंग इस बार नए तरीके से की जा रही है। उन्हें इस बारे में अब तक पूरी जानकारी नहीं दी गई है।

12 कालेजों का दे सकते हैं ऑप्शन : राज्य नोडल अफसर ने बताया कि छात्र बीएड में नामांकन हेतु 12 कॉलेजों का विकल्प काउंसिलिंग में दे सकते हैं। परीक्षार्थियों को उनके मेरिट के अनुसार ही उन्हें कॉलेज आवंटित किए जाएंगे। वेबसाइट पर विश्वविद्यालय वार कॉलेजों के नाम अपलोड हैं। इनमें से ही छात्रों को कॉलेज का नाम चुनना है। बिहार विवि का छात्र चाहे तो पटना विवि के बीएड कॉलेज का च्वाइस दे सकते हैं। ज्ञात हो की मुजफ्फरपुर के 16500 छात्रों ने बीएड की परीक्षा दी थी।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join