कोंच: गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोराप अन्तर्गत ग्राम भीखनपुर के बधार में कुआं से कछुआ निकालने के क्रम में दम घुटने से दो युवक की मौत हो गई। यह घटना सोमवार शाम की है। इसे लेकर गांवों में मातमी सन्नाटा पसरा है। सूचना पर थाना की पुलिस पहुंची थी। कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दो युवक की दम घुटने से मौत हो गई। मरने वालों में परिहास गांव के फुदन पासवान के 26 वर्षीय पुत्र राजेन्द्र पासवान एवं भिखनपुर गांव निवासी सुधीर शर्मा के 25 वर्षीय पुत्र दीपक शर्मा शामिल है। कागजी कार्रवाई पूरा करने के बाद दोनों को पोस्टमार्टम कराने के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
कछुआ को पकड़ने के लिए पुराना कुआं में किया प्रवेश
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भीखनपुर के बधार में जानवर चरा रहे युवक परिहास गांव के फुदन पासवान के पुत्र राजेन्द्र पासवान (26 वर्षीय) ने कछुआ को पकड़ने के लिए पुराना कुआं के अंदर प्रवेश किया। कुंआ में दम घुटने लगा। वह मूर्छित हो गया। इसके बाद उस युवक को निकालने के लिए भीखनपुर गांव निवासी सुधीर शर्मा के पुत्र दीपक शर्मा (25 वर्षीय) कुंआ में प्रवेश किया। वह भी कुंआ में दम घुटने से बेहोश हो गया। तब तक गांव में यह जानकारी बहुत तेजी गति से फैल गई। ग्रामीणों के जमा होने के बाद रस्सी का जुगाड़ कर दोनों को बाहर निकाला गया। राजेंद्र पासवान को ईलाज के लिए गुरारू के गोरडीहा ले जाने के क्रम में मौत हो गई। वहीं, भीखनपुर निवासी दीपक शर्मा की मौत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुरारू ले जाने के क्रम में हो गई।
स्वजन को पारिवारिक लाभ के तहत 20-20 हजार रुपये और मिलेगा अन्य लाभ
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी ने बताया कि मृतक के स्वजन को पारिवारिक लाभ के तहत 20-20 हजार रुपये तत्त्काल दिए जाएंगे। बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अन्य लाभ भी दिया जाएगा। वहीं, कोराप पंचायत के मुखिया योगेन्द्र दास ने कबीर अंत्येष्टि के तहत दोनों को तीन-तीन हज़ार रुपये दिए जाएंगे।