Bihar News: इंजीनियर के घर छापा, 48 लाख कैश बरामद, 24 घंटे पहले गाड़ी से मिला था 18 लाख नकद

ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार के पटना और दरभंगा स्थित घरों पर रविवार को आईटी व पुलिस का संयुक्त छापेमारी में 48 लाख रुपये कैश मिलने की सूचना है। दरभंगा में नकदी के साथ संपत्ति के दस्तावेज भी मिले हैं। वहीं पटना से भी बरामदगी की अपुष्ट सूचना आ रही है। अनिल कुमार से कुढ़नी थाने में आईटी टीम की मौजूदगी में पूछताछ चल रही है। बता दें कि शनिवार को मुजफ्फरपुर में अनिल कुमार की गाड़ी से मिला था 18 लाख कैश मिला था। दरभंगा में तैनात अनिल कुमार को नकद बरामदगी के बाद पीआर बांड पर छोड़ दिया गया था। अनिल कुमार से दोबारा पूछताछ के बाद छापेमारी की गई।

इससे पहले शनिवार को एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर नियमित वाहन जांच का निर्देश है। फकुली पुलिस पोस्ट पर वाहन जांच केदौरान एक सफेद रंग की स्कार्पियो को रोका गया। गाड़ी पर सवार व्यक्ति ने खुद को अभियंता बताया। उनकी गाड़ी की जांच की गई। गाड़ी की डिक्की से नोटों से भरा बैग मिला। इस संबंध में पूछे जाने पर वे किसी प्रकार का कागजात नहीं दिखा सके। इसके बाद उन्हें ओपी लाया गया। बरामद राशि जब्त कर ली गई है। आयकर विभाग व निगरानी के अधिकारियों से इसकी जांच को लेकर संपर्क किया गया है।

पटना से दरभंगा जा रहे थे
पुलिस के अनुसार अभियंता अनिल कुमार पटना से दरभंगा जा रहे थे। सूत्रों के अनुसार बरामद राशि दरभंगा के किसी ठेकेदार की है। हालांकि, पलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। पुलिस ने कहा कि जांच व पूछताछ पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगा कि बरामद नकदी विभागीय है या निजी। शुरू में बरामद राशि तीस लाख रुपये होने का अनुमान लगाया गया था लेकिन गिनती के बाद 18 लाख रुपये मिलने की पुष्टि की गई। ओपीध्यक्ष उदय सिंह ने बताया कि दरभंगा प्रमंडल के ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के मलौली गांव के निवासी हैं।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

हो सकती है निगरानी जांच
मामले की जांच निगरानी अन्वेषण ब्यूरो से कराई जा सकती है। इसके लिए पुलिस निगरानी के अधिकारियों से संपर्क करेगी। मामले की सूचना ग्रामीण कार्य विभाग को भी दी जायेगी। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने अपनी कार्यवाही पूरी कर ली है। आगे की जांच निगरानी, आयकर व ग्रामीण कार्य विभाग कर सकती है।

Source-hindustan