Bhagalpur Flood News Update: बाखरपुर-बाबूपुर रोड के ऊपर से बह रहा बाढ़ का पानी, दियारा का इलाका अब भी जलमग्‍न

पीरपैंती। पीरपैंती में बाढ़ के पानी में लगातार कमी आ रही है।हालांकि दियारा क्षेत्र में अभी भी कई जगहों पर बाढ़ का पानी फंसा हुआ है। बाखरपुर भूदानी टोला अभी भी बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है। बाखरपुर बाबूपुर मार्ग पर महंथ बाबा स्थान के समीप पुल से लेकर बाबूपुर गांव तक बाढ़ का पानी •ा्डक के ऊपर से बह रहा है।बाबूपुर गांव के बाहर लचका पुल के पास तो पानी का तेज बहाव चल रहा है।यहां आवागमन सामान्य नही हो पाया हैं।लोग अभी भी नाव के सहारे पार कर रहे हैं।जबकि बाबूपुर गांव के निचले हिस्से के तीन चार टोला में बाढ़ का पानी फंसा हुआ है।

वही पीरपैंती बाजार से दियारा जाने वाले मुख्य मार्ग पर लंगड़ा धार के पास धीरे धीरे स्थिति सामान्य हो रहा है।यहां पैदल तथा नाव से भी लोग पार कर रहे हैं।उधर गांव घरों से पानी निकलने के बाद दियारा क्षेत्र बाढ़ प्रभावित लोग अपने अपने आशियाना को दुरुस्त करने में जुट गए हैं।तथा बाढ़ से बर्बाद हुई फसल का भी आकलन कर रहे हैं।खेती पर ही सारा कुछ निर्भर रहने वाले ग्रामीणों के बाढ़ के पानी से फसल नष्ट हो जाने से ङ्क्षचता की लकीर साफ झलक रही हैं।

वही दूसरी तरफ बाढ़ का पानी निकलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ब्लीङ्क्षचग छिड़काव शुरू कर दिया गया है।स्वास्थ्य प्रबंधक प्रणव कुमार ने बताया कि शनिवार को टपुआ,मोहनपुर एकचारी, कामत टोला आदि क्षेत्रों में आशा एवं एएनएम द्वारा छिड़काव किया गया।उधर दियारा क्षेत्र का लाइफ लाइन कहे जाने वाला पीरपैंती बाजार से चौखंडी होते हुए बाखरपुर बाबूपुर तक सड़क का निर्माण जुलाई में प्रारंभ हो गया था। लेकिन बाढ़ को समय से पूर्व आने के कारण सड़क का निर्माण कार्य बंद हो गया।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

जिसके बाद बाढ़ पूरी तरह दियारा क्षेत्र में तबाही मचा दिया ।और दियारा क्षेत्र के लोगों को आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया था। लेकिन जब बाढ़ की पानी कम हुई तो इस सड़क से लोगो का परिचालन धीरे धीरे सुरु हो गया है। लेकिन यह सड़क पहले से ही खराब था लेकिन अब बाढ़ के तेज रफ्तार पानी से सड़क को पूरी तरह से गड्ढा में तब्दील कर दिया है। अब दियारा क्षेत्र के लोगों को प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

जगह जगह पर पुल का निर्माण कराया गया था और वहां की मिट्टी को पानी बहा दिया है जिससे यह सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे और रोड़े हो गए हैं।जिस पर बाइक सवार एवं पैदल राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं।सड़क की जर्जरता से लोगो की परेशानी काफी बढ़ गई है। विभागीय अधिकारी द्वारा दियारा क्षेत्र में बाढ़ से बर्बाद हुए सड़को को फिलहाल मटेरेबुल करा दिया जाता जाय तो लोगों को काफी राहत पहुंचती ।