पंचायत सहायक भर्ती: तैयार होने लगी मेरिट लिस्ट, कई आवेदन हो रहे कैंसिल

ग्राम सचिवालयों में पंचायत सहायक के लिए आवेदन करने का समय पूरा हो गया है। इसके लिए 17 अगस्त तक आवेदन मांगे गए थे। अब जांच के बाद 24 अगस्त से ग्राम पंचायतों में प्राप्त आवेदन पत्रों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

डीपीआरओ कमल किशोर ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों में सचिवालय बनाया जा रहा है। जोकि जनसुविधा केंद्र की तर्ज पर काम करेगा। इन्हीं सचिवालयों के लिए ग्राम पंचायत सहायक की भर्ती की जा रही है। कहा कि इन पदों के लिए अब तक जो भी आवेदन पत्र उनके या बीडीओ कार्यालय में जमा हुए हैं। उन्हें सम्बंधित ग्राम पंचायतों में भेज दिया गया है। जहां 24 से 31 अगस्त के बीच आवेदन पत्रों की हाईस्कूल व इंटर के नंबरों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाने के बाद उसे ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति के सामने पेश किया जाएगा। यदि समिति उसे अनुमोदित कर देती है तो इस श्रेष्ठता सूची को जिला स्तरीय समिति के सदस्य सचिव यानी उनके (डीपीआरओ) पास भेजा जाएगा। यह प्रक्रिया 31 अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद डीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी सूची का जांच करेगी।

8 से 10 सितंबर के बीच बंटेंगे नियुक्ति पत्र

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

डीएम द्वारा नामित कमेटी द्वारा जांच के बाद संतुष्ट होने पर चयन की संस्तुति कर दी जाएगी। इसके बाद ग्राम पंचायत स्तर पर 8 से 10 सितंबर के बीच सहायक पंचायत के नियुक्ति पत्र बांट दिए जाएंगे। जिले में 590 पदों के लिए करीब 12 हजार से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किए हैं। हालांकि जिन्होंने आरक्षण के हिसाब से आवेदन नहीं किया है उनका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। हर ग्राम पंचायत से करीब 30-30 युवाओं ने आवेदन किया है।

Source-hindustan