बिहारः पशुपति पारस बोले- नीतीश को विकास पुरुष कहने पर चिराग ने दी थी धमकी, जेल भेजने का था प्लान

पटना। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार हाजीपुर पहुंचे पारस ने चिराग पासवान को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भतीजे ने मुझे छोड़ा है हमने नहीं। एक बार बोलने के दौरान मैंने नीतीश कुमार को विकास पुरुष कहा तो चिराग ने मुझे पटना के कृष्णापुरी आवास पर बुलाकर कहा कि आपने बिहार सीएम के लिए इन शब्दों का इस्तेमाल क्यों किया। मैं आपको दल से निकाल दूंगा। आपके खून और मेरे खून में अंतर है।

पशुपति ने बताया कि इस दौरान चिराग की मां समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। इसके बाद मैं वापस हो गया। हाजीपुर सांसद पारस ने कहा कि पिछले साल संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में मुझे बुलाकर चिराग ने कहा कि हमें नीतीश कुमार को जेल भेजना है, लेकिन मैंने विरोध करते हुए कहा कि तुम्हारे पास क्या है कि तुम उन्हें जेल भेज दोगे। पार्टी के सभी सांसद की राय है कि एनडीए से मिलकर चुनाव लड़ा जाए लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी और सबको किनारा कर दिया। इसी पर हमलोगों का उससे मतभेद हो गया। पशुपति ने कहा कि बनारस के सौरभ पांडेय ने पार्टी और परिवार को बर्बाद कर दिया।

हाजीपुर में खुलेगा केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण विश्वविद्यालय

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

पशुपति पारस ने कहा कि हाजीपुर में जल्द ही केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण विश्वविद्यालय खुलेगा। इस प्रकार का विश्वविद्यालय पूरे भारत में दो होगा। जिसमें से एक हाजीपुर में होगा। आने वाले दिनों में और भी कई सौगात हाजीपुर एवं बिहार को मिलने वाला है। केला, लीची एवं आम के प्रोसेङ्क्षसग का कारखाना हाजीपुर में स्थापित होगा। इसके माध्यम से हाजीपुर के हजारों लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

वहीं हाजीपुर के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित बंद पेप्सी प्लांट को दो से तीन महीने के अंदर चालू करा दिया जाएगा। जिससे इस प्लांट में काम करने वाले लोगों को राहत मिलेगी। महिलाओं के लिए भी रोजगार की बेहतर व्यवस्था उनके विभाग में है। सभी रोजगार के लिए आवेदन करें यहां की महिलाओं को प्रधानता दी जाएगी। उनके विभाग की ओर से रोजगार  शुरू करने के लिए 40 हजार रुपये तक महिलाओं को देने का प्रावधान है।

हाजीपुर में पारस का मोबिल फेंक किया विरोध 

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस का जहां हाजीपुर में भव्य स्वागत हुआ वहीं हाजीपुर आने के दौरान एक जगह मोबिल फेंककर विरोध भी किया गया। पटना से हाजीपुर सड़क मार्ग से आने के दौरान गांधी सेतु से आगे बढ़ने पर चौरसिया चौक के निकट कुछ युवकों ने पारस के गाड़ी पर जला हुआ मोबिल फेंक दिया। मोबिल फेंकने के बाद भीड़ में युवक भाग निकले। मोबिल कुछ कार्यकर्ताओं के कपड़े पर पड़े। वहीं काफिले में भीड़ के बीच एक महिला भी जख्मी हो गई। हालांकि पारस के सुरक्षा में शामिल जवानों पर महिला के साथ मारपीट के आरोप लगाए गए हैं।