बिहार में पंचायत चुनाव की तारीखों का खुलासा हो गया है और अब पंचायती राज विभाग को चुनाव को लेकर अधिसूचना का इंतजार है. दूसरी ओर, राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पंचायत चुनाव कराना राज्य चुनाव आयोग के लिए एक चुनौती बना हुआ है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पंचायतों के मतदान केंद्रों का पुनर्गठन, मतदाता सूची को अद्यतन करने सहित कई प्रक्रियाएं अभी भी लंबित हैं।
आयोग के सूत्रों के मुताबिक इन इलाकों में पंचायत चुनाव नवंबर और दिसंबर में होने की संभावना है. सावन खत्म होने को है जबकि पूरा भादो आना बाकी है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की पंचायतों में चुनाव की तैयारियां शुरू से ही शुरू होने की संभावना है. बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुए मतदान केंद्रों को शिफ्ट करने सहित अन्य कार्य किए जाएंगे।
16 जिले अब भी बाढ़ से प्रभावित
इस समय राज्य के 16 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। इनमें मुजफ्फरपुर, दरभंगा, खगड़िया, सहरसा, पटना, वैशाली, भोजपुर, लखीसराय, भागलपुर, सारण, बक्सर, बेगूसराय, कटिहार, मुंगेर, समस्तीपुर और पूर्णिया शामिल हैं. इन 16 जिलों के 100 प्रखंडों की 719 पंचायतें बाढ़ से प्रभावित हैं. इनमें से 2626 गांवों की 37 लाख आबादी बाढ़ की समस्या से घिरी हुई है.
राहत कार्य में जुटे जिला प्रशासन के जवान
जिला प्रशासन के कर्मी बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य में लगे हुए हैं. ऐसे में इन सभी कर्मियों के प्रशिक्षण में देरी होने की संभावना है. हालांकि आयोग ने सभी जिलों में मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया है. जिलों में मतदान कर्मियों की सूची तैयार कर चरणबद्ध तरीके से उन्हें प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया शुरू होगी.