पटना. बिहार के 15 से अधिक जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. कई जिलों में तो हालात इतने बुरे हैं कि गांवों से लगातार पलायन जारी है. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मंगलवार को नवगछिया, भागलपुर और खगड़िया जिला के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. मुख्यमंत्री हवाई सर्वेक्षण के बाद कई बाढ़ राहत शिविरों का भी दौरा किया. इसके बाद सीएम नीतीश ने ऐलान किया कि आपदा पीड़ितों का सरकार के खजाने पर पहला अधिकार है और राहत कार्यों में कहीं कोई कमी नहीं होगी. बाढ़ पीड़ितों को हर मदद दी जाएगी.
खगड़िया जिले के परवत्ता विधानसभा क्षेत्र के भरतखंड हाई स्कूल में बाढ़ राहत शिविर का जायजा लेने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हर चीज और समस्या को देखा गया है. लोगों की राहत के लिए सारा इंतजाम किया गया है. 2016 में भी गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा था और इस बार भी गंगा नदी के जल स्तर में काफी वृद्धि हुई है. एक महिला ने जानकारी दी कि उसके परिवार के लोग फंसे हुए हैं, जिसके बाद उनके परिवार के लोगों को बाहर निकालने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऊंच विद्यालय भरतखंड खगड़िया में भी बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण किया तथा बाढ़ पीड़ित महिलाओं को साड़ी वितरण किया. इसके साथ ही उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए. इस मौके पर डीएम आलोक रंजन घोष, एसपी अमितेश कुमार समेत गोगरी एसडीओ सुभाष चंद्र मंडल मौजूद रहे.
Source-news 18