शहर में जलजमाव से निजात दिलाने के लिए मुजफ्फरपुर नगर निगम, आरसीडी और बुडको मिलकर काम करेंगे। इसमें रेलवे का भी सहयोग लिया जाएगा। शुक्रवार को नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने निगम कार्यालय में इन विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर जलजमाव पर मंथन कर जल निकासी के उपाय ढूंढे। बैठक में रेलवे का कोई अधिकारी शामिल नहीं हुआ। उन्हें पत्र लिखकर रेलवे लाइन के नीचे बने नालों की सफाई में मदद करने को कहा गया था। रेलवे ट्रैक के पास के नालों को अपने स्तर की सफाई कराने को कहा गया। आरसीडी और बुडको को अपने-अपने स्तर से शहर में जमा पानी निकालने के लिए कहा गया था। बुडको 183 करोड़ की जल निकासी योजना पर काम कर रहा है। वहीं, शहर में सड़क के साथ-साथ नाले के निर्माण का काम आरसीडी कर रही है।
बैठक के बाद निगम और आरसीडी के इंजीनियरों ने शहर के पूर्वी हिस्से से पानी निकालने के लिए इलाके का दौरा किया। इसके बाद पीएनटी चौक से मस्जिद चौक तक कच्चे नाले की खुदाई शुरू की गई ताकि पूर्वी क्षेत्र का पानी निकाला जा सके। वहीं बुडको को बेला में जमा हुए पानी को निकालने के लिए प्रयास करने को कहा गया है। बेला औद्योगिक क्षेत्र में पंपिंग सेट लगाकर पानी निकालने पर सहमति बनी।
बियाड़ा में जलभराव पर उद्यमियों ने अपर मुख्य सचिव से मुलाकात की
मुजफ्फरपुर : बेला औद्योगिक क्षेत्र में जलजमाव से हुए नुकसान को लेकर उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से मुलाकात की। परिषद की उद्योग समिति के अध्यक्ष भरत अग्रवाल और निर्णय समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया ने उन्हें बेला बियाड़ा परिसर की भयावह स्थिति से अवगत कराया। औद्योगिक क्षेत्र में भारी जलजमाव पर चिंता व्यक्त करते हुए उद्योग जगत को हुए नुकसान का आंकलन कर इसकी भरपाई करने का आग्रह किया। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में जलजमाव से निजात दिलाने का काम किया जाएगा।