राज्य ब्यूरो, पटना । बिहार में पंचायत आम चुनाव दस चरणों में कराने के लिए राज्य चुनाव आयोग ने कमर कस ली है. बिहार में जल्द ही पंचायत चुनाव की घोषणा की जाएगी. अगले एक पखवाड़े यानी 20 अगस्त में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी करने का कार्यक्रम तैयार किया गया है.
राज्य चुनाव आयोग के सचिव ने पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. पत्र में त्रिस्तरीय पंचायत-ग्राम न्यायालय के आम चुनाव से संबंधित अधिसूचना जारी करने का विस्तृत कार्यक्रम भेजकर अनुमति मांगी गयी है. करीब ढाई लाख पदों पर चुनाव होना है। त्रिस्तरीय पंचायत और ग्राम न्यायालय के विभिन्न पदों के लिए 10 चरणों में चुनाव होना है. इसके लिए 20 सितंबर, 24 सितंबर, 4 अक्टूबर, 6 अक्टूबर, 18 अक्टूबर, 22 अक्टूबर, 31 अक्टूबर, 7 नवंबर, 15 नवंबर और 25 नवंबर को मतदान कराने का प्रस्ताव भेजा गया है. आयोग ने पंचायत चुनाव की अधिसूचना 20 अगस्त 2021 को जारी करने का प्रस्ताव रखा है।
ये देखे:-
आठ हजार मुखिया
आठ हजार सरपंच
एक लाख 12 हजार वार्ड सदस्य
एक लाख 12 हजार कोर्ट पंच
पंचायत समिति सदस्य के 11 हजार पद
जिला परिषद सदस्य के 1100 पद
राज्य चुनाव आयोग ने पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि आयोग की सिफारिश के अनुसार पंचायत निकायों के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर राज्य चुनाव आयोग को निश्चित रूप से बनाया जाना चाहिए. 20 अगस्त को उपलब्ध है। आयोग ने कहा है कि कोरोना वायरस के कारण राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नहीं हो सके। भंग पंचायतों के स्थान पर परामर्शदात्री समिति का गठन किया गया है, जो 2 जून से प्रभावी है।
छह पदों पर होगा चुनाव
त्रिस्तरीय पंचायतों में चार पदों के लिए चुनाव होना है. इसमें वार्ड सदस्य, मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य और जिला परिषद सदस्य का पद शामिल है। वहीं पंच और सरपंच का चुनाव ग्राम न्यायालय में होना है। आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायतों का चुनाव ईवीएम से और ग्राम न्यायालयों का चुनाव बैलेट पेपर से कराने की तैयारी कर ली है.