SCHOOL REOPEN BREAKING : बिहार में कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट को देखते हुए स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है. स्कूलों के साथ सिनेमा हॉल भी खुलेंगे। सात बजे तक बाजार खोलने का भी फैसला किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को हुई आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में अनलॉक को लेकर कई फैसले लिए गए हैं.
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने स्कूल खुलने की जानकारी देते हुए बताया कि 6 अगस्त से कक्षा 9वीं और 10वीं के स्कूल खुलेंगे. कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूल 15 अगस्त से खुलेंगे। फिलहाल स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति 50 प्रतिशत ही होगी।
इसके साथ ही सिनेमा हॉल भी खोलने का निर्णय लिया गया है। सूत्रों के अनुसार सिनेमा हॉल में 50 प्रतिशत क्षमता ही रखनी होगी। शाम सात बजे तक बाजार खोले जा सकेंगे। मॉल को भी खोलने का निर्णय लिया गया है। फिलहाल मॉल सप्ताह में तीन दिन ही खुलेंगे। बताया जा रहा है कि कुछ समय में बैठक के सभी फैसले सार्वजनिक किए जाएंगे। इससे पहले सीएम नीतीश कुमार पटना की सड़कों पर उतरे और कोरोना प्रोटोकॉल की जानकारी ली.