प्राथमिक शिक्षा निदेशालय, SCERT तथा मंत्रा4चेंज के सामूहिक सहयोग द्वारा दिनांक 30 जुलाई, 2021 Mission Kaivalya प्रोग्राम के तहत Diksha portal पर e-SCORT कार्यक्रम अंतर्गत e- course के तहत तृतीय बैच का लॉन्च किया गया।
1. दो कोर्स प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों के लिए और एक कोर्स CRCC के लिए लांच किया गया।
2. डॉ रणजीत कुमार सिंह, पूर्व निदेशक, प्राथमिक शिक्षा द्वारा पिछले बैच की उपलब्धि को साझा किया गया जिसमें उन्होंने सभी शिक्षक गण एवं CRCC साथियों को 97 % कोर्स पूर्ण करने के उपलक्ष में अभिवादन किया।
3. SCERT टीम द्वारा टॉप -5 जिले के नामों की घोषणा की गई जिन्होंने दूसरे बैच के पाठ्यक्रम को 75 % से अधिक की पूर्णता दर पर पूरा किया था।
4. श्रीमती नेहा ने आगामी पाठ्यक्रम में नामांकन हेतु अपनी प्रोफ़ाइल को पंजीकृत करने और प्रोफाइल अपडेट करने के बारे में एक संक्षिप्त प्रक्रिया साझा की।
5. हितधारकों के साथ परस्पर संवाद में CRCC ,शिक्षक क्षमता निर्माण में इन पाठ्यक्रमों की भूमिका,पिछले कोर्स पर उनके विचार और कोरोना काल में अभिप्रेरण की जरूरत विषय पर सामूहिक चर्चा हुई।
दोनो कोर्स निम्नवत है
1-प्रारंभिक कक्षाओं मे संवाद के कौशल
2-गणित शिक्षण मे आंकलन
(दोनो कोर्स सभी प्रधानाध्यापक/शिक्षक को करना है)
CRCC के लिए कोर्स
1-शिक्षण प्रेरणा संवर्धन के कौशल
*कोर्स पूरा करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2021 तक निर्धारित है।
(Batch-3)* का लिंक आप नीचे दिए गए लिंक् से प्राप्त कर सकते हैंl
*प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों के लिए कोर्स लिंक*
1) BR_प्राथमिक कक्षाओं में संवाद प्रबंधन*
https://diksha.gov.in/learn/course/do_31298898702450688015
2) BR_गणित शिक्षण में आंकलन
https://diksha.gov.in/learn/course/do_3129946191152660481145
CRCC के लिए कोर्स लिंक
3) BR_शिक्षक प्रेरणा संवर्धन के कौशल https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31333353566712627214408