BIHAR PANCHAYAT CHUNAV 2021 : बिहार में पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. बुधवार को डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के विद्यापति सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें जिले के एडीएम, डीईओ, एसडीओ, डीसीएलआर, बीडीओ, सीओ समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.
अध्यक्षता डीडीसी अरविंद कुमार ने की। बैठक में विभाग व योजनावार समीक्षा की गई। इस दौरान खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को फटकार भी लगाई। इस अवसर पर जिला स्तर पर प्रखंड एवं अंचल की चल रही रैंकिंग प्रक्रिया से अवगत कराया गया. वही पंचायत चुनाव को लेकर की गई समीक्षा के दौरान कई निर्देश दिए गए. इस दौरान प्रत्येक 5 पंचायत में एक जोनल अधिकारी और प्रत्येक पंचायत में एक सेक्टर अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए गए. इसके अलावा ग्राम कचारी सरपंच एवं पंच के मतपत्र एवं मतपेटियों के माध्यम से तथा जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्य के निर्वाचन ईवीएम के माध्यम से किये जाने की भी जानकारी दी गयी.
इसके अलावा बताया गया कि चुनाव के दौरान हर दो बूथ पर पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जाएगी. बैठक में बर्खास्तगी, बास गीत, किराया वसूली, प्रधानमंत्री आवास योजना, सात निश्चय योजना, शिक्षक नियोजन सहित अन्य योजनाओं एवं विभागों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये. इस मौके पर एडीएम विनय कुमार, राजीव रंजन, डीपीआरओ अनुग्रह नारायण सिंह, पूसा बीडीओ वैभव कुमार, सीओ अश्विनी कुमार, ताजपुर सीओ सीमा रानी, बीएसओ राजू कुमार मांझी मौजूद थे.