पटना. केंद्र की मोदी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है. JDU की तरफ से आरसीपी सिंह भी मंत्रिमंडल में शामिल हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद JDU के अंदर इस बात की टीस रह-रह कर बाहर आ जाती है कि उसे मंत्रिमंडल में शामिल होने के बावजूद मात्र एक सीट पर संतोष करना पड़ा. अब एक बार फिर JDU की टीस बाहर आई है. केंद्र में मंत्री बनने की रेस में आगे चल रहे नीतीश कुमार के बेहद करीबी और पूर्णिया से JDU सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में JDU के साथ न्याय नहीं हुआ है. JDU को मंत्रिमंडल में और स्थान मिलना चाहिए था, लेकिन इसके साथ ही वह यह कहना भी नहीं भूले कि ये उनकी निजी राय है।
दरअसल, जब नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा शुरू हुई थी तो नजरें इस बात की थीं कि क्या JDU इस बार मंत्रिमंडल में शामिल होगा? साल 2019 में JDU को जब मात्र एक सीट मिल रही थी तो पार्टी यह कह कर मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुई थी कि सांकेतिक रूप से शामिल होने का कोई मतलब नहीं बनता है. अगर शामिल करना है तो आनुपातिक तौर पर शामिल किया जाए. तब बात नहीं बनी और JDU मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हो पाया था, लेकिन दो साल के बाद भी जब मंत्रिमंडल में शामिल होने की बारी आई तो काफ़ी जद्दोजहद के बाद भी JDU को मात्र एक सीट से ही संतोष करना पड़ा और इसी बात को JDU अभी तक पचा नहीं पाया है. JDU के सांसद संतोष कुशवाहा भी इस दौरान अपनी पीड़ा व्यक्त कर गए।
Also read-बिहार मौसम अलर्ट: बिहार में आज भी भारी बारिश के आसार, पांच जिलों में मॉनसून का दिखेगा ज्यादा असर
मंत्री बनने की रेस में JDU के जिन नामों की चर्चा थी, उसमें पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा, जहानाबाद के सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी, मुंगेर से सांसद ललन सिंह के प्रमुख थे. इन लोगों को निराशा हाथ लगी. JDU के नेता मानते हैं कि उनकी उम्मीदें अभी भी कायम हैं कि आगे जब भी मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा तो JDU को मंत्रिमंडल में और जगह मिलेगी।
Source-news 18