ये video जरूर देखे:-https://youtu.be/LxMwt0tEJBI
बिहार में पंचायत चुनाव से पहले बक्सर एसपी के एक निर्देश से माफिया में हड़कंप मच गया है. एसपी ने बैठक में कहा कि पंचायत चुनाव से पहले सभी शराब तस्करों को जेल भेज दिया जाए. बता दें कि बिहार में अगस्त-सितंबर में पंचायत चुनाव की घोषणा होने की संभावना है.
जानकारी के अनुसार बक्सर के एसपी नीरज कुमार ने बुधवार को कोरानसराय थाने में अपराध बैठक का आयोजन कर उपमंडल के सभी थानााध्यक्षों को पंचायत चुनाव व भूमि विवाद से संबंधित मामलों की जिम्मेदारी सौंपी. उन्होंने पंचायत चुनाव से पहले शराब तस्करों को जेल की सलाखों में भेजने की बात कही.
उन्होंने कहा कि पंचायतों में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुलिस को शराब और शराब के तस्करों पर कड़ी नजर रखनी होगी. इसके साथ ही भूमि विवाद के निपटारे के लिए प्रत्येक एसएचओ शनिवार को सीओ के साथ बैठकर मामला सुलझाएं और इसे अपनी पहली प्राथमिकता में शामिल करें. भूमि विवाद के गंभीर मामले की जानकारी भी चौकीदार को तत्काल अपने क्षेत्र के पुलिस थाने को देनी चाहिए ताकि कानून-व्यवस्था की समस्या न हो.
एसपी कोरानसराय थाने में सभी थानों के लंबित प्रकरणों का अवलोकन किया और उसे अमल में लाने के सख्त निर्देश दिए. इस दौरान फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने, रात्रि गश्त में तेजी लाने, कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करने और नियमित रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए. इस दौरान एसडीपीओ केके सिंह के अलावा कोरनसराय एसएचओ जुनैद आलम, बासदेव ओपी, नवानगर, मुरार, सिकरौल समेत अन्य एसएचओ मौजूद रहे.