भागलपुर। प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन को लेकर 7 जुलाई से काउंसलिंग शुरू होगी। इसके लिए तैयारी की जा रही है। आवेदक ने 2019 में ही रोजगार के लिए आवेदन किया था। जिन प्रखंडों में विकलांगों के लिए 11 से 25 जून के बीच आवेदन आए हैं, वहां अगस्त में काउंसलिंग होगी।
7 व 8 जुलाई को प्रखंड स्तर पर जिला मुख्यालय पर काउंसलिंग भी होगी। जिसमें भागलपुर जिले में कक्षा 6 से 8 तक के लिए इस्माइलपुर व शाहकुंड प्रखंड के नवस्थापित जिला विद्यालय व मारवाड़ी पाठशाला में क्रमश: 7 जुलाई को आयोजन होगा।
वहीं नवस्थापित जिला विद्यालय में आठ जुलाई को कक्षा एक से पांच तक की काउंसिलिंग केवल इस्माइलपुर प्रखंड में ही होगी। इसके अलावा पंचायत के सभी संबंधित प्रखंड मुख्यालयों में 12 जुलाई को पहली से पांचवीं तक काउंसलिंग होगी। काउंसलिंग के बाद फिर से मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जिसमें चयनित लोगों को नियुक्ति पत्र भेजा जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि काउंसलिंग की तैयारी पूरी की जा रही है. सारे काम समय पर हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें वजन कैसे कम करें : वजन घटाने के लिए खाएं कम कैलोरी वाली ये 7 चीजें , जल्दी नजर आ सकता है फर्क
अंतर स्तरीय विद्यालय ईशीपुर में विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन
पीरपैंती प्रखंड के ईशीपुर बाराहाट स्थित इंटर स्तरीय हाई स्कूल ईशीपुर में विद्यालय प्रबंधन समिति के गठन को लेकर शनिवार को प्रबंध समिति अध्यक्ष सह पीरपैंती भाजपा विधायक ई ललन कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक प्रतिनिधि के तौर पर राकेश सिंह राठौर को मनोनीत किया गया। जबकि प्रतिमा देवी, उर्मिला देवी और नरोत्तम ठाकुर को सदस्य चुना गया।
यह भी पढ़ें बिहार अनलॉक-4: शिक्षण संस्थान खोलने में मिल सकती है छूट, शादी समारोह में भी छूट की उम्मीद
अमलिस में प्रवेश लेने वाले छात्रों का दस्तावेज सत्यापन नौ जुलाई को होगा
टीएमबीयू के मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस (एएमएलआईएस) में नामांकन के लिए अनंतिम सूची शनिवार को प्रकाशित की गई है। छात्रों को निर्देशित किया गया है कि किसका नाम सूची में आया है। वे 9 जुलाई को अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ विभाग के कार्यालय में दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित हों। जो छात्र दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित नहीं होंगे। उनके नामांकन पर विचार नहीं किया जाएगा। यह जानकारी निदेशक डॉ. इकबाल अहमद ने दी।