बिहार: शिक्षक बहाली की काउंसलिंग को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश जारी, अभ्यर्थियों को लेकर आना होगा ये 11 डाक्यूमेंट्स

बिहार में सवा लाख शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर सोमवार से काउंसलिंग की शुरुआत होने जा रही है. काउंसिलिंग की प्रतीक्षा कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए यह अच्छी खबर है. शिक्षक नियोजन के छठे दौर की कांउसिलिंग को लेकर पहले ही शेड्यूल जारी किया गया है लेकिन अब सरकार ने दिशानिर्देश जारी किया है. जिसमें बताया गया कि काउंसलिंग सेंटर पर किन बातों का ख्याल रखा जायेगा और अभ्यर्थियों को कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स लेकर आना जरूरी है.

शनिवार को बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक शिक्षक बहाली की काउंसलिंग को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया है. जानकारी के अनुसार नगर निकायों में 5 और 6 जुलाई को कांउसिलिंग होगी. 5 जुलाई को क्लास 6-8 तक के अभ्यर्थी कांउसिलिंग के लिए पहुंचेंगे. इसके अलावा 6 जुलाई को क्लास 1-5 तक के अभ्यर्थियों की कांउसिलिंग होगी.

साथ ही जिला मुख्यालयों में भी काउंसिलिंग होगी. प्रखंड नियोजन इकाई में 7 और 8 जुलाई को कांउसिलिंग होने की खबर सामने आ रही है. 7 जुलाई को क्लास 6-8 तक के अभ्यर्थी कांउसिलिंग के लिए पहुंचेंगे. इसके बाद, 8 जुलाई को क्लास 1-5 तक के अभ्यर्थियों की कांउसिलिंग होगी. पंचायत नियोजन इकाई में 12 जुलाई को काउंसिलिंग की तारीख तय की गई है. 12 जुलाई को क्लास 1-5 तक के अभ्यर्थियों की कांउसिलिंग होगी.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join