इसमें सबसे अधिक 7.6 प्रतिशत का ब्याज मिलता है.यह योजना छोटी बच्चियों के लिए चलायी जाती है.जहां 9.47 साल में पैसे डबल होते हैं.
पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS)
एससीएसएस योजना के तहत 7.4 प्रतिशत का ब्याज दर मिलता है.जहां 9.73 साल में पैसे डबल हो जाते हैं.
पोस्ट ऑफिस पीपीएफ योजना (PPF)
पीपीएफ योजना में रेट ऑफ इंटरेस्ट अधिक है इसमें से 7.1 प्रतिशत का ब्याज मिलता है.जहां 10.14 साल में आपके पैसे डबल होते हैं.
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (MIS)
एमआईएस में इन्वेस्ट करने पर 6.6 प्रतिशत का ब्याज मिलता है.इस योजना के तहत 10.91 साल में पैसे डबल होते हैं.
Also Read:-ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का आज से बदला नियम, घर बैठे-बैठे होगा सारा काम, RTO जाने का झंझट खत्म
पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)
एनएससी में पैसे नहीं वे इन्वेस्ट करने पर 6.8 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है.यह एक 5 वर्षीय बचत योजना है.जिसमें करीब 10.59 साल में पैसे डबल होते हैं.
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट योजना (TD)
1 से 3 साल तक की टाइम डिपाजिट योजना में निवेश करने से 5.5 प्रतिशत का ब्याज मिलता है.इस कंडीशन में आपके पैसे 13 साल में डबल हो पाएंगे.वहीं, आप यदि 5 साल के टाइम डिपॉजिट में निवेश करते हैं तो 6.7 प्रतिशत का रेट ऑफ इंटरेस्ट मिलता है.जहां, करीब पौने 11 साल में पैसा डबल होंगे.
पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम (RD)
दरअसल, आरडी में 5.8 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता है.यहां निवेश करने पर 12.41 साल में आपके पैसे डबल होंगे.
पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक अकाउंट
डाक विभाग के सेविंग अकाउंट में 4 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिलता है.इस हिसाब से यहां पैसे निवेश करने से 18 साल में पैसे डबल होंगे.