मुजफ्फरपुर, ब्रह्मपुरा थाना के जुरान छपरा के जिला परिषद बाजार स्थित नर्सिंग होम में भर्ती स्नातक छात्रा प्रीति कुमारी (21) की गुरुवार को मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। प्रीति अहियापुर थाना क्षेत्र के चित भगवतीपुर निवासी सुबोध कुमार श्रीवास्तव की बेटी थी।
छह माह पूर्व सीढ़ी से गिरकर वह घायल हो गई थी। दवा लेने के बाद वह ठीक हो गई। बुधवार को जब उसे तेज सिर दर्द होने लगा तो उसके परिजनों ने उसे जिला परिषद मार्केट स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराया। परिजनों ने चिकित्सक व अन्य स्टाफ पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। नाराज परिजन नर्सिंग होम और दवा की दुकानें बंद करने की मांग कर रहे थे।
यह भी पढ़ें : पूर्वी चंपारण : आठ चीनी ड्रोन कैमरों के साथ गिरफ्तार तीन तस्करों को रिमांड पर लेगा एटीएस http://bit.ly/2SLih9Q
सूचना पर ब्रह्मपुरा थाने के टाइगर मोबाइल के जवान वहां पहुंच गए। छात्रा के परिजन भी इन जवानों से उलझ गए। हाथापाई शुरू हो गई। परिजनों का आरोप है कि जवानों ने उनके साथ बदसलूकी की। इस दौरान दवा की दुकान व अन्य नर्सिंग होम के कर्मचारियों की भी छात्र के परिजनों से झड़प हो गयी। दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। परिजनों का आरोप है कि उनके साथ मारपीट की गई। बाद में ब्रह्मपुरा थाने के निरीक्षक सरोज कुमार, जमादार विद्यानंदन कुमार, लक्ष्मण कुमार वहां पहुंचे और समझाने के बाद मामला शांत कराया।