लोगों में सोशल नेटवर्किंग के प्रति दीवानगी इस हद तक बढ़ गई है कि वे भविष्य की परवाह किए बिना कुछ कार्य करते हैं। इंटरनेट के इस जमाने में लोग सोशल मीडिया पर ढेर सारे दोस्त बना रहे हैं। कुछ जगहों से दोस्ती के प्यार में बदलने की भी खबरें आ रही हैं। लोग सोशल नेटवर्किंग के इतने दीवाने हैं कि उन्हें परिवार की भी परवाह नहीं है। सोशल हैंडल पर जैसे ही प्यार पनपता है वह अपने प्रेमी की तलाश में घर से भाग जाता है।
ऐसा ही मामला बिहार में भी देखने को मिला है। जहां एक नाबालिग की इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती हो गई। युवक के डांस का वीडियो देखकर नाबालिग इतनी प्रभावित हुई कि उसने युवक को दिल दे बैठी. वह घर से भागकर 100 किमी दूर अपने प्रेमी से मिलने पहुंची।
Also read:-94 हजार शिक्षक भर्ती: बिहार में कब जारी होगा नया शेड्यूल, कब से शुरू हो रही है काउंसलिंग
मामला सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र का है. हनुमानगंज गांव में नाबालिग बिना किसी को बताए घर से फरार हो गया। नाबालिग के परिजन जब अपने बच्चे की तलाश करने लगे तो उसका कोई पता नहीं चला। मामले में थाना प्रभारी राजेश कुमार से न्याय की गुहार लगाई गई है। इस मामले में एसएचओ ने मामला दर्ज कर जांच की जिम्मेदारी एसआई अरुण प्रकाश को सौंपी. पुलिस ने थाने की जांच करते हुए मोबाइल की लोकेशन लेनी शुरू की तो लोकेशन पश्चिम चंपारण के योगपट्टी थाना क्षेत्र के भटवालिया गांव में आने लगी. पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए पश्चिम चंपारण पहुंच रहे स्थानीय थाने की मदद से बच्ची को बरामद किया.
लड़की का प्रेमी भाग गया। बताया जाता है कि हनुमानगंज गांव निवासी युवती ने लॉकडाउन के दौरान पश्चिम चंपारण जिले के योगपट्टी थाना क्षेत्र के भटवालिया गांव निवासी युवक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर ली. युवक सोशल साइट पर एक डांस सॉन्ग अपलोड करता है और वह यूट्यूब पर पॉपुलर है. इसके बाद दोनों में प्यार हो गया। धीरे-धीरे उनका प्यार परवान चढ़ने लगा। तभी प्रेमी के बुलाने पर युवती बस से मुजफ्फरपुर पहुंची और वहां से युवक की मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव पहुंच गई.
Also read:-नन्हे से बच्चे ने सपने में किसको पुकारा, वीडियो देखकर लोग हो रहे इमोशनल