मुजफ्फरपुर : प्रारंभिक शिक्षक भर्ती में जारी केवल मुरौल प्रखंड के दिव्यांग अभ्यर्थियों की वैकेंसी

मुजफ्फरपुर, जनवरी। प्रारंभिक शिक्षक नियोजन 2019-21 के तहत दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए प्रकाशित रिक्ति के आलोक में 11 जून से शुरू हुआ आवेदन लेने की प्रक्रिया शुक्रवार को समाप्त हो गयी। जिले की 16 प्रखंड योजना इकाई में केवल एक मुरौल में दिव्यांग अभ्यर्थियों के रिक्त पद पाये गये हैं। शेष 15 की जानकारी शनिवार को डीईओ कार्यालय में प्राप्त होगी। बीबी कॉलेजिएट में बैठक के बाद डीईओ सभी नियोजन इकाइयों से नि:शक्त अभ्यर्थियों के आवेदनों की जानकारी लेंगे।

बता दें कि जिले का मुरौल प्रखंड नियोजन के मामले में हमेशा अव्वल रहा है। इस बार भी विकलांग शिक्षक नियोजन प्रकरणों की सूची प्रकाशन में सबसे आगे रही। नियोजन प्रकोष्ठ के प्रभारी शिक्षक केशव कुमार ने कहा कि वह शुरू से ही इस पर नजर रखते हैं, इसका इनाम अच्छा है। यहां तीन रिक्तियां हैं। वहीं, प्रखंड अंतर्गत बिशनपुर श्रीराम पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई में सामान्य विषय में एक पद बधिर एवं बधिर के लिए, सादिकपुर, मुरौल पंचायत में चलने में निःशक्तता तथा मीरापुर पंचायत में एक पद दृष्टिबाधित के लिए आरक्षित है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 11 जून से शुक्रवार शाम 5 बजे तक कुल पांच आवेदन प्रखंड शिक्षक सामान्य विषय के लिए, दो उर्दू विषय एवं पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई ग्राम पंचायत राज सादिकपुर के लिए प्रखंड स्थित नियोजन प्रकोष्ठ में किये गये. पंचायत शिक्षकों के लिए संसाधन केंद्र मुरौल। मुरौल में कुल 11, ग्राम पंचायत राज मीरापुर में पांच और ग्राम पंचायत राज बिशनपुर श्रीराम में चार आवेदन प्राप्त हुए। इसकी सूची जिला कार्यालय को भेज दी गई है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join