बिहार में कोरोना के खिलाफ एंटी बॉडी बनाने की जांच के लिए राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट (आरएमआरआई) पटना की टीम जिलों के लिए रवाना हुई। छह जिलों बक्सर, बेगूसराय, पूर्णिया, मधुबनी, अरवल और मुजफ्फरपुर में सोमवार से सीरो सर्वे का काम शुरू हो जाएगा। छह साल से अधिक उम्र के बच्चे, जिला अस्पतालों के स्वास्थ्यकर्मी भी इस सर्वे में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें : आनंद विहार के लिए आज से दो साप्ताहिक विशेष ट्रेनें, एक भागलपुर और दूसरी मालदां से चलेंगी
60 क्लस्टर में होगा सर्वे, 20 टीमें गठित
60 क्लस्टर में सेरो सर्वे किया जाएगा। चार जिलों बक्सर, बेगूसराय, अरवल और मुजफ्फरपुर के लिए 5-5 टीमें बनाई गई हैं। सीरो सर्वे के लिए कुल 20 टीमें बनाई गई हैं। मधुबनी व पूर्णिया में 24 व 25 को 10-10 की टीम सर्वे का काम करेगी।
ग्रामीण क्षेत्रों से लिए जाएंगे 2400 सैंपल
सूत्रों ने बताया कि एक टीम ग्रामीण क्षेत्रों से 40 नमूने एकत्र करेगी। इस तरह ग्रामीण क्षेत्रों से कुल 2400 सैंपल लिए जाएंगे। इनमें आम लोगों के साथ-साथ छह साल से ऊपर के बच्चे भी शामिल हैं। जबकि छह जिलों में जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों से छह सौ सैंपल लिए जाएंगे। इस तरह तीन हजार सैंपल लेने हैं। सेरो सर्वे में शामिल टीम के सदस्यों को भी प्रशिक्षण दिया गया है। विभागीय स्तर पर सभी कर्मियों को सीरो सर्वे के दौरान सावधानी बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं।