भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार कहे जाने वाले एक्टर और सिंगर पवन सिंह इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। वैसे सुर्खियों में तो वो हमेशा ही रहते हैं अपने गानों के चलते। मगर इस बार वो किसी और का गाना चोरी करने को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, पवन पर ये आरोप है कि उन्होंने किसी और का गाना गा दिया है जो पहले से ही मार्केट में आउट हो चुका है। इस गाने को गीतकार रिकेश पांडे ने अपना गाना बताकर पवन सिंह को गाने के लिए अप्रोच किया था।
पवन सिंह ने बीते दिन यानी 16 जून को फेसबुक पर एक लाइव सेशन रखा था और इसी दौरान उन्होंने ये सारी बातें बताई है और साथ में सिंगर से और ऑडियंस माफी भी मांगी है। पवन सिंह ने फेसबुक लाइव के दौरान कहा कि- “जब मैं अयोध्या में ‘धर्मा’ फिल्म की शूटिंग कर रहा था तब चाचा जी (रिकेश पांडे) मेरे पास आए और बोलो कि मेरा ये गाना गा दो। मुझे जब टाइम मिला तो मैंने ये गाना गा दिया।
इस गाने को कोई और लड़का गा चुका है दो महीने पहले। हालांकि मुझे लगता है कि 4 महीने पहले मैंने इस गाने को सुना था। लेकिन इधर बीच ये गाना रिलीज हो गया। फिर भी, अगर हमसे पहले उस लड़के का गाना मार्केट में आया है तो बाबू आपसे भी मैं सॉरी बोल रहा हूं कि आप माइंड मत करिएगा। अगर मैं ये जानता कि ये गाना मार्केट में आ गया है और मैंने उस गाने को देखा होता या सुन लिया होता तो मैं ये काम नहीं करता। हमसे गलती हुई है, आप माइंड मत करना और हो सके तो हमें क्षमा कर देना।
इतना ही नहीं पवन सिंह ने माफी मांगने के अलावा लोगों के हिदायत भी दी है कि आगे से ऐसी धोखाधड़ी ना करें। उन्होंने कहा कि- “मैं सारे गीतकारों को नहीं कहूंगा लेकिन मेरे पास कोई भी गीतकार गाना लेकर आता है तो आप लोगों से हाथ जोड़कर विनती है कि किसी भी सिंगर का गाया हुआ गाना मेरे पास मत लेकर आइए। अगर आपसे मेरी बातचीत हुई और आपने बताया कि गाना आपका लिखा हुआ है मगर लीक आउट हो गया, तो ऐसी समस्याओं को आप पहले मुझे बता दीजिए। क्योंकि अगर वही गाना किसी दूसरे सिंगर ने गा दिया और वो पहले मार्केट में आ गया तो मैं वो गाना क्यों गाउंगा! आप लोगों से अनुरोध है कि ऐसी गलती ना करें। हर दिन एक नया मुद्दा सामने आ जाता है, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि ये हमारी भोजपुरी इंडस्ट्री में क्या चल रहा है!”
दरअसल, बीते दिनों पवन सिंह का एक गाना रिलीज हुआ है ‘डॉक्टर साहेब माना किये है’ जिसमें पवन सिंह और महिमा सिंह की केमिस्ट्री दिखाई गई है। सारा विवाद इसी गाने को लेकर है। इसी साल 9 अप्रैल को अनु फिल्म्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर इसी नाम से एक ऑडियो सॉन्ग रिलीज किया गया था जिसके बोल एक जैसे ही हैं। वीडियो के मुताबिक इस गाने को सिंगर जीतेंद्र यादव ने गाया है, वहीं वीडियो के मुताबिक इसके बोल गोलू पांडे ने लिखे हैं। इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 40 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।अब हाल ही में वहीं गाना पवन सिंह ने भी रिलीज कर दिया है। जिसकी वजह से उनपर गाना चोरी करने का इल्जाम लगा है।