Bihar News: कोरोना से मौत पर 4 लाख दे रही बिहार सरकार, इस नंबर पर फोन कर जानें पूरी प्रक्रिया…

पटना।कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद बिहार में 5000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। काेविड-19 से मौत होने पर मुख्यमंत्री आपदा कोष से आश्रित को चार लाख रुपये मुआवजा भुगतान का प्रवधान किया गया है। हालांकि कई ऐसे मामले सामने आए हैं कि पीड़ितों को मुआवजा राशि कहां मिलेगी, या फिर इसकी प्रक्रिया क्या है, इसकी जानकारी नहीं रहने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित परिवारों को आसानी से मुआवजा राशि मिल पाए इसको लेकर नीतीश सरकार ने कोरोना कंट्रोल रूम बनाया है जहां इस बाबत पूरी जानकारी ली जा सकती है।

पटना में कोविड कंट्रोल रुम का नंबर – 0612-2219090 और वाट्सएप नंबर – 9430244559 पर फोन कर या फिर मैसेज कर पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।इसके बाद कोई भी पीडि़त मुआवजा के खुद कुछ जरूरी डॉक्‍यूमेंट के साथ मुआवजा के लिए आवेदन कर सकता है। पटना में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से मौत संबंधित 106 लोगों का कॉल आ चुका है। बता दें कि बिहार सरकार ने आदेश दिया है कि कोई भी जानकारी कोविड कंट्रोल रूप में आ रही है, उसकी जांच ठीक से की जाए और मुआवजे की प्रक्रिया पूरी की जाए।

पटना डीएम ने कही यह बात

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने इसी मसले को लेकर शनिवार को कोरोना कंट्रोल रूम में मुआवजा के लिए दावेदारी संबंधित कॉल की समीक्षा की। इस दौरान बताया गया कि जिन 106 लोगों ने मृतक के बारे में जो सूचनाएं दर्ज कराई है उसकी जांच संवेदनशीलता के साथ करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक पटना जिले में 268 मृतकों के स्वजन को मुआवजा राशि का भुगतान करा दिया गया है। 369 मृतकों की पुष्टि के बाद आवेदन  की जांच की जा रही है। इन सभी की जांच कर सरकार के आदेश के तहत एक सप्ताह में भुगतान के लिए सभी औपचारिकता पूरी करने का निर्देश दिया गया है।

Source-news18