बिहार में टूट रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, आज मिले 4002 नए मामले, बढ़ सकता है लॉकडाउन

बिहार में लॉकडाउन का सकारात्मक असर कोरोना मामलों पर दिख रहा है। यहां मामलों में लगातार कमी आ रही है। बिहार में रविवार को कोरोना संक्रमण की दर तीन फीसदी पर पहुंच गई. पिछले 24 घंटों में राज्य में 4,002 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। इस दौरान राज्य में 1 लाख 32 हजार 590 सैंपल की कोरोना जांच की गई। एक दिन पहले राज्य में कोरोना संक्रमण दर 3.11 प्रतिशत थी, जो रविवार को बढ़कर 3.01 प्रतिशत हो गई। इस तरह 24 घंटे के भीतर संक्रमण दर में 0.1 फीसदी की कमी आई। वहीं, राज्य में एक दिन पहले 4,375 नए संक्रमित मिले, जबकि 24 घंटे में 373 कम संक्रमित मरीज मिले। एक दिन पहले राज्य में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर 92.80 प्रतिशत थी। पिछले 24 घंटे में 8,111 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद ठीक हुए जबकि 107 संक्रमितों की मौत हुई। राज्य में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर बढ़कर 93.44 प्रतिशत हो गई। राज्य में फिलहाल कोरोना के 40,691 सक्रिय मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

माफी मांगें बाबा रामदेव ! कोरोना वाॅरियर्स का हुआ अपमान और भावनाओं को पहुँची ठेस , लगायी फटकार…

पटना में सबसे ज्यादा 795 नए संक्रमित मिले : पटना में सबसे ज्यादा 795 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। एक दिन पहले पटना में 725 नए संक्रमित मरीज मिले थे। पटना में संक्रमितों की संख्या में रोजाना कम और ज्यादा का अंतर देखने को मिल रहा हैै।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

14 जिलों में सौ से ज्यादा नए संक्रमित मिले : राज्य के 14 जिलों में सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है. अररिया में 145, बेगूसराय में 180, भागलपुर में 123, गया में 126, गोपालगंज में 120, कटिहार में 108, मधेपुरा में 107, मुजफ्फरपुर में 195, पूर्णिया में 118, सहरसा में 119, समस्तीपुर में 169, सुपौल में 187, 187 में वैशाली। पश्चिमी चंपारण में 154 और 117 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले।

6.44 लाख संक्रमित अब तक स्वस्थ हो चुके हैं : स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 6 लाख 44 हजार 335 संक्रमित लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि अब तक 6 लाख 89 हजार 676 संक्रमितों की पहचान हो चुकी है। राज्य में अब तक 4549 कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।