Bihar Lockdown : पटना में बिना बैंड, बाजा, बाराती दुल्हनिया को लाने निकला दूल्हा…

पटना: ना बाजा, ना बाराती और ना ही पटाखों की शोर। दूल्हा अकेले ही घोड़ी पर निकल पड़ा अपनी दुल्हनिया को लाने। दरअसल बिहार सरकार ने कोरोना को देखते हुए लॉकडाउन में शादी के नियमों को और सख्त कर दिया है। अब 20 लोग ही शादी में शामिल हो पाएंगे।

पटना के सैदपुर में दूल्हा शान से महज पांच से दस लोगों के साथ शादी जैसे पवित्र बंधन में बंधने और दो परिवारों को एक करने के लिए निकल पड़ा। न कोई बाजा, न कोई बाराती का शोर, बस सुनसान सड़क और कुछ लोग दूल्हे के साथ निकल पड़े। हालांकि जब दूल्हे से पूछा गया कि इस लॉकडाउन में शादी का माहौल कैसा है तो उसका जवाब था लॉकडाउन है भाई, पालन तो करना पड़ेगा और सरकार का आदेश है कि अधिक लोगों को नहीं ले जाना है।

कोरोना को लेकर बैंड-बाजेवाले भी जाने को तैयार नहीं हैं। अब शादी करनी है और डेट भी तय हो गया था तो निकल पड़े। दूल्हे राजा ने यह भी कहा कि आसपास के लोग भी जाने को तैयार नहीं हुए। भले ही बैंड, बाजा और पटाखों की शोर नहीं थी लेकिन दूल्हे राजा के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join