BIHAR NEWS: राघोपुर प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों की गलियों और मोहल्लों की दीवारों पर इन दिनों दो नेताओं के लापता होने के पोस्टर देखे जा रहे हैं. पोस्टर में राघोपुर विधायक और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और हाजीपुर के सांसद पशुपति कुमार पारस को ग्रामीणों ने लापता बताया है. जिनके घरों पर पोस्टर लगे हैं वे यह नहीं बता पा रहे हैं कि यह कब लगाया गया है।
पोस्टर में कहा गया है कि दोनों माननीय चुनाव जीतने के बाद अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से गायब हैं। इस कोरोना महामारी में भी इन लोगों को क्षेत्र के लोगों की भलाई की चिंता करने की जरूरत महसूस नहीं हुई। यहां के लोग इन लोगों की तलाश कर रहे हैं। जिन भाइयों को ये दोनों सम्माननीय मिलेंगे उन्हें 5100 रुपये दिए जाएंगे।
इस संबंध में लोगों से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे घरों में कई बार बाढ़ का पानी आ चुका है. कोरोना महामारी के बीच स्थिति खराब है, ऐसे समय में भी दोनों माननीय लोग उनका हाल नहीं पूछ पा रहे हैं. जब चुनाव आता है तो ये लोग हमें याद करते हैं।