BIHAR NEWS: तेजस्वी यादव और सांसद पशुपति के लापता होने पर लगे पोस्टर, रखा गया 51सौ का इनाम..!

BIHAR NEWS: राघोपुर प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों की गलियों और मोहल्लों की दीवारों पर इन दिनों दो नेताओं के लापता होने के पोस्टर देखे जा रहे हैं. पोस्टर में राघोपुर विधायक और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और हाजीपुर के सांसद पशुपति कुमार पारस को ग्रामीणों ने लापता बताया है. जिनके घरों पर पोस्टर लगे हैं वे यह नहीं बता पा रहे हैं कि यह कब लगाया गया है।

पोस्टर में कहा गया है कि दोनों माननीय चुनाव जीतने के बाद अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से गायब हैं। इस कोरोना महामारी में भी इन लोगों को क्षेत्र के लोगों की भलाई की चिंता करने की जरूरत महसूस नहीं हुई। यहां के लोग इन लोगों की तलाश कर रहे हैं। जिन भाइयों को ये दोनों सम्माननीय मिलेंगे उन्हें 5100 रुपये दिए जाएंगे।

Also read:-PM MODI  की अपील! किसानों को सर्दी और बुखार को हल्के में नहीं लेना चाहिए; गांवों में भी फैल रहा कोरोना..!

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

इस संबंध में लोगों से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे घरों में कई बार बाढ़ का पानी आ चुका है. कोरोना महामारी के बीच स्थिति खराब है, ऐसे समय में भी दोनों माननीय लोग उनका हाल नहीं पूछ पा रहे हैं. जब चुनाव आता है तो ये लोग हमें याद करते हैं।

Also read:-Big Bihar Politics: RJD ने खोजा पप्‍पू यादव की गिरफ्तारी का लालू-तेजस्‍वी कनेक्‍शन, निशाने पर आए CM नीतीश कुमार।