बिहार में लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां, चेहरे पर नो मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को भी तोड़ा

बिहार में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नीतीश सरकार ने 5 मई से लेकर 15 मई तक लॉकडाउन लगाया है। इसका असर भी देखने को मिलने लगा है। लॉकडाउन के बाद से राज्य में संक्रमण की रफ्तार में कुछ कमी देखी गई है। इस बीच वैशाली जिले से एक बेहद डराने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें ना तो सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन की फिक्र है और ना ही इस जानलेवा वायरस का डर।  

इस दौरान बारात में शामिल लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर जमकर डांस किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि बारात में शामिल लोगों ने मास्क नहीं लगाया है। शादी में डांस कर रहे लोगों को देखकर ऐसा लगता है कि इन्हें सोशल डिस्टेंसिंग क्या होती है, उसके बारे में पता भी नहीं है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। 

Also read:-Bihar Panchayat Chunav: बिहार में पंचायती राज जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल चुनाव तक बढ़ाने की उठी मांग।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

Also read:-बिहार के लिए राहत भरी खबर, कोरोना संक्रमण दर 7.9, फिर रिकवरी दर 64 प्रतिशत