पटना।इस वक्त की सबसे बड़ी खबर बिहार से है जहां कोरोना के बेलगाम मामलों और हाईकोर्ट की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद बिहार सरकार ने लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। सीएम नीतीश कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से बिहार में 15 तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी है।
बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन का ऐलान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से 4 मई की सुबह 11:34 पर इसका ऐलान कर दिया है। सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट किया है कि ‘कल सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद बिहार में फिलहाल 15 मई, 2021 तक लाॅकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया। इसके विस्तृत मार्गनिर्देशिका एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में आज ही आपदा प्रबंधन समूह को कार्रवाई करने हेतु निदेश दिया गया है।’
हाईकोर्ट ने लॉकडाउन न लगाने पर जताई थी नाराजगी
इससे पहले पटना हाईकोर्ट ने बिहार में लॉकडाउन न लगाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की थी। सोमवार को कोरोना पीड़ितों के इलाज के संबंध में दायर जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए पटना हाईकोर्ट ने बिहार सरकार से सवाल पूछा था। हाईकोर्ट ने महाधिवक्ता से कहा था कि वो राज्य सरकार से बात करें और आज यानी चार मई को बताएं कि राज्य में लॉकडाउन लगेगा या नहीं। कोर्ट ने इसके साथ ही ये कहा था कि अगर इस पर आज कोई निर्णय नहीं आता है तो हाईकोर्ट कड़े फैसले ले सकता है। माना जा रहा है कि कोर्ट के कड़े रुख के बाद बिहार सरकार ने लॉकडाउन का ऐलान कर दिया।
Also read-BREAKING:- अभी अभी नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन