आरटीपीसीआर में 78 नए संक्रमितों की हुई पहचान

बांका: कोरोना संक्रमण की रफ्तार चौकाने वाली है। एंटीजन जांच में इसकी रफ्तार सुस्त होती दिख रही है, मगर आरटीपीसीआरमें कोरोना एक बार फिर विस्फोट कर गया है। सदर अस्पताल के आरटीपीसीआर लैब में रविवार रात 50 नए संक्रमित मिले। इसमें 13 संक्रमित बांका पीएचसी और नौ संक्रमित सदर अस्पताल में मिले हैं। इसके बाद सोमवार शाम तक फिर 28 नए संक्रमित सामने आ चुका है। यानी पिछले 24 घंटे से भी कम समय में जिला में 78 नए केस सामने आ चुका है। पहली बार बांका शहर के बाद अमरपुर और बौंसी में भी कोरोना विस्फोट की स्थिति है। दोनों जगह एक दर्जन से अधिक संक्रमित का मामला सामने आया है। संक्रमित में शहर के अधिकांश मुहल्ले के लोग शामिल हो गए हैं। पुरानी बस स्टैंड, करहरिया, बाबूटोला, नया टोला हर जगह संक्रमित मिल रहे हैं। दो नए संक्रमित शहर के जगतपुर मुहल्ले में आया है। जगतपुर में संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। पहले भी यहां पांच संक्रमित मिले थे। इस कारण मुहल्ले में हड़कंप मच गया है। अस्पताल प्रबंधक अमरेश कुमार ने बताया कि बीते तीन दिनों में संक्रमण में कमी आई है। वैसे ओपीडी आने वाले सभी रोगियों की एंटीजन से जांच की जा रही है। मंगलवार तक जिले में संक्रमित की संख्या पांच सौ पार कर गई है। संक्रमण बढ़ने पर सदर अस्पताल में आरटीपीसीआर की संख्या बढ़ा दी गई है।

सीएचसी में कोरोना जांच में फिर एक मिले संक्रमित

शंभुगंज (बांका) : प्रखंड में कोरोना संक्रमण का मामला थम नहीं रहा है। सीएचसी में चल रहे कोरोना जांच में नित नए मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार को कोरोना के एक और नया मामला सामने आया है। गढ़ीकुर्मा गांव के एक बुजुर्ग में संक्रमण की पुष्टी हुई है। बुजुर्ग कोरोना का बूस्टर डोज लेने अस्पताल आया था। जहां अस्पताल के मुख्य द्वार पर कर्मी द्वारा रैपिड एंटिजन कीट के माध्यम से जांच की जिसमें पाजिटिव पाया गया। अस्पताल प्रभारी डा. अजय शर्मा ने आवश्यक दवा देते हुए घर में क्वारंटाइन रहने का निर्देश दिया। इससे दो दिन पहले कुर्मा एवं करसोप गांव में कोरोना का एक-एक मामला आया था।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join