5G in India: भारत में 5G कॉल का परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा हुआ. इसकी टेस्टिंग केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने IIT मद्रास में वीडियो कॉल मिलाकर की.
वैष्णव ने कू एप पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, ‘IIT मद्रास में 5G कॉल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया. पूरा एंड टू एंड नेटवर्क भारत में डिजाइन और विकसित किया गया है.’
भारत का अपना 5G स्ट्रक्चर
आपको बता दें कि अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा भी था कि इस साल सितंबर-अक्टूबर तक भारत का खुद का 5G स्ट्रक्चर तैयार हो जाएगा. ऐसे में आज इसका सफल परीक्षण होना भारत के लिए गर्व का विषय है.