पटना। महानगरों की तर्ज पर पटना में हैप्पी स्ट्रीट बनने का सपना भी जल्द साकार होगा. नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर पटना नगर निगम स्मार्ट सिटी योजना के तहत इस सुविधा के निर्माण की सभी औपचारिकताएं जल्द पूरी की जाएंगी.
गांधी मैदान के पास मौर्य होटल से डीएम हाउसिंग स्थित चिल्ड्रन पार्क तक बनने वाली करीब 325 मीटर लंबी हैप्पी स्ट्रीट के लिए टेंडर निकाला गया है. जारी निविदा के अनुसार निविदा पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 27 मई तक रखी गई है।
वहीं इसके लिए प्री बिड मीटिंग भी 15 मई को बिस्कोमन टावर स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय में होगी। हैप्पी स्ट्रीट के निर्माण पर करीब सात करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस तरह का कॉन्सेप्ट सिर्फ पटना में ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में पहली बार शुरू किया जा रहा है.
कई तरह की सुविधाएं होंगी
इस हैप्पी स्ट्रीट में आम लोगों को कई सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसमें बिस्कोमन भवन पर डायनेमिक फेस लाइटिंग की व्यवस्था होगी। दो जगहों पर बड़ी स्क्रीन वाली एलईडी स्क्रीन दी जाएंगी।
गांधी मैदान की चारदीवारी को खूबसूरत तरीके से बनाया जाएगा। जेपी गोलांबर में रोशनी की व्यवस्था की जाएगी। बूम बैरियर लगाया जाएगा। पूरे क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। सुबह हो या शाम कुछ समय के लिए ट्रेनों के लिए रास्ता बंद रहेगा।
Also read:-Bihar Lockdown New Guidlines : बिहार में लॉकडाउन के दौरान मिली कुछ राहत, दी गई छूट..
इस दौरान परिवार समेत आम लोग मनोरंजन के लिए जाएंगे। बच्चों और आम लोगों के लिए साइकिलिंग, स्केटिंग, फूड कोर्ट और मनोरंजन के अन्य साधन होंगे।