मगध, संघमित्रा, पटना-अहमदाबाद, हटिया इस्लामपुर सहित 207 ट्रेनें आज भी रद्द,20 जिलों में इंटरनेट सेवा बहाल

रेक के जहां-तहां होने व विधि-व्यवस्था को लेकर मंगलवार को भी पूर्व मध्य रेल की ओर से चलने वाली 207 ट्रेनें रद्द रहेंगी. इसमें अलग-अलग रेल मंडलों की ट्रेनें शामिल हैं. रद्द होने वाली प्रमुख ट्रेनों में मगध, संघमित्रा, पटना-अहमदाबाद, हटिया इस्लामपुर शामिल हैं.

रेक के जहां-तहां होने व विधि-व्यवस्था को लेकर मंगलवार को भी पूर्व मध्य रेल की ओर से चलने वाली 207 ट्रेनें रद्द रहेंगी. इसमें अलग-अलग रेल मंडलों की ट्रेनें शामिल हैं. रद्द होने वाली प्रमुख ट्रेनों में मगध, संघमित्रा, पटना-अहमदाबाद, हटिया इस्लामपुर शामिल हैं. दानापुर रेल मंडल की 23 ट्रेनें रद्द हैं. अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर हुए धरना-प्रदर्शन को लेकर जहां-तहां स्टेशनों पर रेक खड़ा है. इसे संबंधित स्टेशन पर ले जाने का काम हो रहा है.

पांचवें दिन चली पटना हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस : रेक के अभाव के कारण मंगलवार को 207 ट्रेनों को रद्द किया गया है. रेलवे की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार रेक के साथ विधि-व्यवस्था का भी कारण दिया गया है. सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों का परिचालन धीरे-धीरे शुरू हो रहा है. इधर, चार दिन बाद पांचवें दिन पटना हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हुआ. विगत शुक्रवार को लखीसराय में उपद्रव के बाद मनकट्ठा स्टेशन से वापस हुई थी पटना के लिए.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

20 जिलों में आज से बहाल हो जायेगी इंटरनेट सेवा : सेना में भर्ती को लेकर अग्निपथ योजना के खिलाफ सूबे में चल रहे हंगामा-प्रदर्शन की वजह से 20 जिलों में इंटरनेट व सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर लगायी गयी पाबंदी मंगलवार से हट गयी. सोमवार की देर शाम तक किसी जिले से पाबंदी को बढ़ाने का प्रस्ताव नहीं मिलने की वजह से यह कदम उठाया गया है.

हालांकि एडीजी (मुख्यालय) जेएस गंगवार ने कहा कि सोमवार की देर रात तक इंटरनेट पर प्रतिबंध लागू है. कोई निर्णय लिये जाने पर जानकारी दी जायेगी. राज्य सरकार ने पहले 17 जून को 15 जिलों में और फिर 19 जून को पांच अन्य जिलों में इंटरनेट पर रोक लगा दी थी.