बाबूबरही प्रखंड क्षेत्र स्थित सीएमजे कॉलेज में मिट्टी भराई एवं सुंदरीकरण कार्य में बड़े पैमाने पर अनियमितता सामने आई है। तेघरा पंचायत अंतर्गत पंचायत योजना से उक्त कार्य कराया गया था। इस कार्य में बड़े पैमाने पर अनियमितता की शिकायत पूर्व जिला पार्षद मो. जहांगीर अली ने की थी।
पूर्व जिला पार्षद सह राजद के पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो. जहांगीर अली से प्राप्त परिवाद के आलोक में जब मनरेगा के लोकपाल जगदेव भिंडवार ने सीएमजे कॉलेज में मिट्टी भराई एवं सुंदरीकरण कार्य की जांच की तो बड़े पैमाने पर अनियमितता सामने आई। मनरेगा के लोकपाल जगदेव भिंडवार ने जांच रिपोर्ट ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव, मनरेगा आयुक्त, डीडीसी सह अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक-मनरेगा को भेज दिया है।
29.91 लाख रुपये भुगतान के विरुद्ध जांच में पाया गया महज 11.19 लाख का कार्य : – मनरेगा के लोकपाल जगदेव भिंडवार ने जांच रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि उक्त योजना की प्राक्कलित राशि 39 लाख छह लाख 400 रुपये के विरुद्ध 29 लाख 91 हजार 432 रुपये का भुगतान किया गया है। लेकिन, कार्यस्थल का निरीक्षण एवं मापी के आधार पर 11 लाख 19 हजार 229 रुपये का कार्य पाया गया। शेष राशि 18 लाख 72 हजार 203 रुपये का कार्य नहीं कराने की पुष्टि जांच में हुई।
जांच रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि बाबूबरही के तत्कालीन कार्यक्रम पदाधिकारी-मनरेगा, जिले के कार्यपालक अभियंता-मनरेगा, पंचायत तेघरा के मुखिया, तत्कालीन पंचायत रोजगार सेवक, तत्कालीन पंचायत तकनीकी सहायक से नियमानुसार राशि की वसूली की जाएगी। वहीं, गलत तरीके से मजदूरों का हाजिरी बनाकर गलत मस्टर रॉल एवं अभिलेख तैयार करने वाले पंचायत रोजगार सेवक, पंचायत तकनीकी सहायक मुखिया व गलत ढ़ंग से तैयार अभिलेख को सत्यापित करने वाले कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता पर प्राथमिकी दर्ज करने का भी प्रावधान है।
कार्यपालक अभियंता से लेकर कई से की जाएगी राशि की वसूली : – मनरेगा के लोकपाल ने जांच रिपोर्ट में किनसे कितनी राशि वसूली जाएगी इसका भी उल्लेख किया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक मनरेगा के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार से एक लाख 87 हजार 220 रुपये, बाबूबरही प्रखंड के मनरेगा के तत्कालीन सहायक अभियंता इन्दू भूषण से एक लाख 87 हजार 220 रुपये, बाबूबरही प्रखंड के मनरेगा के तत्कालीन कनीय अभियंता मनोज कुमार से दो लाख 80 हजार 831 रुपये, बाबूबरही प्रखंड के मनरेगा के तत्कालीन कार्यक्रम पदाधिकारी विनोद कुमार से एक लाख 87 हजार 220 रुपये,
तेघरा पंचायत के तत्कालीन पंचायत रोजगार सेवक राम कुमार साह से दो लाख 80 हजार 831 रुपये, तेघरा पंचायत के तत्कालीन पंचायत तकनीकी सहायक अजय कुमार से दो लाख 80 हजार 830 रुपये, तेघरा पंचायत के तत्कालीन एवं वर्तमान मुखिया नीभा सिंह से तीन लाख 74 हजार 441 रुपये एवं बाबूबरही प्रखंड के मनरेगा के तत्कालीन सह वर्तमान लेखापाल से 93 हजार 610 रुपये वसूल की जाएगी। इस प्रकार उक्त सभी से कुल 18 लाख 72 हजार 203 रुपये वसूल की जाएगी।