टीकाकरण : विशेष कैंप में 16 हजार लोगों को लगा कोरोना का टीका

लखीसराय : जिले में शत-प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन जल्द से जल्द सुनिश्चित करने को लेकर जिला प्रशासन मिशन मोड में काम कर रहा है। इसको लेकर लगातार जिले में विशेष वैक्सीनेशन शिविर लगाया जा रहा है। इसका सार्थक परिणाम भी दिखने लगा है।

शनिवार को एक बार फिर से जिले भर में कोविड मेगा ड्राइव चलाया गया। इसके माध्यम से जिले के सभी प्रखंड में कुल 206 विशेष वैक्सीनेशन शिविर लगाकर शाम पांच बजे तक करीब 16 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीनेटेड किया गया। इसकी जानकारी डीईओ डा. अशोक कुमार भारती ने दी। खास बात यह रही कि जिले भर के सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों ने बच्चों के साथ पोषक क्षेत्र में प्रभातफेरी निकाली और लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया।

टीकाकरण के लिए जहां स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम लगी रही वहीं शिक्षा विभाग के सैकड़ों शिक्षक, बीएलओ, विकास मित्र, सीडीपीओ की निगरानी में सभी आंगनबाड़ी सेविका से लेकर सभी बीडीओ और सीओ भी फील्ड में घूम-घूम कर लोगों को प्रोत्साहित करते हुए टीकाकरण कराया। ग्रामीण क्षेत्रों में टीका कर्मी खेतों में जाकर किसान मजदूरों को वैक्सीन का डोज लगाया।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

सिविल सर्जन डा. देवेंद्र कुमार चौधरी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. अशोक कुमार भारती ने लखीसराय और सूर्यगढ़ा प्रखंड के कई टीका केंद्र पर जाकर जायजा लिया। पिपरिया बीडीओ विवेक रंजन ने वलीपुर, मोहनपुर, रामचंद्रपुर और पिपरिया पंचायत के कई गांवों में जाकर टीकाकरण कार्य को सफल बनाया।

लखीसराय बीडीओ नीरज कुमार रंजन ने भी प्रखंड के कई गांवों में विजिट किया। सिविल सर्जन ने बताया की मेगा ड्राइव के तहत जिले के सभी प्रखंडों में विशेष वैक्सीनेशन शिविर आयोजित की गई। वहां दोनों डोज की वैक्सीन दी गई। जो लोग शिविर स्थल तक आने में असमर्थ थे, उन्हें घर जाकर स्वास्थ्य टीम ने वैक्सीन दी।