पंचायत चुनाव में 10,01497 वोटर करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

किशनगंज। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायत चुनाव का लेकर तैयारी शुरु कर दी गई है। 125 पंचायतों में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए कुल 1777 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 22 सहायक मतदान केंद्र भी शामिल हैं। बुधवार को समाहरणालय स्थित सभागार में यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने कहा कि पंचायत चुनाव में कुल 10,01497 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

उन्होंने कहा कि किशनगंज प्रखंड में मतदाताओं की संख्या 88509, टेढ़ागाछ प्रखंड में मतदाताओं की संख्या 96756, दिघलबैंक प्रखंड में 131303, बहादुरगंज प्रखंड में 150464, ठाकुरगंज प्रखंड में 162333, पोठिया प्रखंड में 176061 और कोचाधामन प्रखंड में 196071 मतदाता हैं।

वर्तमान समय में जिला के पास 6555 कंट्रोल यूनिट और 3976 बैलेट यूनिट उपलब्ध हैं। एडीएम ब्रजेश कुमार ने कहा कि पंचायत चुनाव के लिए प्रख्ड स्तर से ही वहानों का डिस्पैच किया जाएगा। साथ ही पोलिग पार्टी और पेट्रोलिग पार्टी भी प्रख्ड से ही रवाना किए जाएंगे।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

डीडीसी मनन राम ने कहा कि इस पंचायत चुनाव में सरपंच और पंच पद के लिए बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव होने हैं। इस बैलेट पेपर की छपाई सरस्वती प्रेस कोलकता से होना है। एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी ने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाए जाएंगे। अब 1278 लोगों पर 107 की कार्रवाई, 536 लोगों पर 113 की कार्रवाई और 776 लोगों पर 116 की कार्रवाई किए जा चुके हैं। संवेदनशील मतदान केंद्र की पहचान किए जा रहे हैं। प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सुबोध कुमार ने कहा कि पंचायत चुनाव में शामिल होने वाले पदाधिकारी और कर्मियों को सितंबर के प्रथम सप्ताह से प्रशिक्षण दिलाए जाएंगे। जिला पंचायती राज पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां शुरु कर दिए गए हैं।

ग्राफिक्स के लिए —

प्रखंडवार अधिसूचना, नामांकन व अन्य विवरणी —

चरण — प्रखंड — प्रपत्र 05 में सूचना–नाम निर्देशन–नाम निर्देशन–संवीक्षा की–नाम वापसी की तिथि

का प्रकाशन प्रारंभ तिथि अंतिम तिथि अंतिम तिथि

चौथा चरण- किशनगंज– 24 सितंबर — 25 सितंबर — 01 अक्टूबर — 04 अक्टूबर — 06 अक्टूबर

पांचवां चरण-टेढ़ागाछ — 29 सितंबर –30 सितंबर –06 अक्टूबर — 09 अक्टूबर — 11 अक्टूबर

छठा चरण – दिघलबैंक — 04 अक्टूबर — 05 अक्टूबर –11 अक्टूबर –16 अक्टूबर — 18 अक्टूबर

सातवां चरण-बहादुरगंज — 18 अक्टूबर –19 अक्टूबर — 25 अक्टूबर –28 अक्टूबर — 30 अक्टूबर

आठवां चरण-ठाकुरगंज — 20 अक्टूबर –21 अक्टूबर — 27 अक्टूबर –30 अक्टूबर — 01 नवंबर

नौवां चरण- पोठिया — 22 अक्टूबर — 23 अक्टूबर –29 अक्टूबर –01 नवंबर — 03 नवंबर

दसवां चरण-कोचाधामन – 25 अक्टूबर — 26 अक्टूबर — 01 नवंबर –05 नवंबर — 08 नवंबर —