खनन टीम पर हमले के बाद, 10 ट्रैक्टर व चार बाइक जब्त

बांका। अवैध बालू तस्करी के मामले में बुधवार को मिर्जापुर गांव में जांच करने गई खनन टीम व सुरक्षा बलों पर बालू कारोबारियों ने हमला किया था। इस हमले में खान निरीक्षक अवधेश प्रसाद एवं होमगार्ड के जवान दिनेश पोद्दार, प्रदीप दर्वे, रामदेव प्रसाद सिंह व चालक जख्मी हुए थे। हमलावरों ने जवान का रायफल व स्कार्पियों क्षतिग्रस्त कर दी थी। इस घटना के बाद प्रशासन ने बालू तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

गुरुवार की सुबह खनन विभाग एवं बाराहाट पुलिस टीम ने मिर्जापुर गांव में सघन छापेमारी अभियान चलाकर एक बालू कारोबारी शंभु महाराणा को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 10 ट्रैक्टर और चार बाइक जब्त की है। हालांकि, जब्त ट्रैक्टरों पर कुछ भी लोड नहीं था। इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व खान निरीक्षक अवधेश प्रसाद एवं संजय कुमार के अलावा बाराहाट थानाध्यक्ष भी कर रहे थे। खान निरीक्षक ने बताया कि क्षेत्र में जितने भी बालू तस्कर सक्रिय थे हैं, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।

बालू कारोबारियों का फैला है नेटवर्क

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

क्षेत्र में बालू कारोबारियों का नेटवर्क फैला है। जो सुबह से ही गांव की गलियों से लेकर मुख्य सड़क के चैक-चैराहों पर अपनी कमान संभाल लेते हैं और खनन व यातायात विभाग सहित पुलिस गाड़ी की रेकी कर इसकी सूचना बालू लदे वाहन चालक को देते हैं। बालू का ये कारोबार यहां कारोबारियों के नेटवर्क से चल रहा है।

इन पर दर्ज कराया गया केस

मिर्जापुर गांव के बालू कारोबारी प्रीतम यादव, गौतम यादव, शंभु महाराणा, रामशरण चौधरी, मनील यादव, दीपक कुमार, प्रणव कुमार, राजू यादव, मुरलीधर यादव, बरफी यादव, रिकू यादव, गुलशन कुमार, छोटू कुमार सहित 20 आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है, जबकि 20 अज्ञात शामिल हैं।