जिले के नौ अनाथ बच्चों के खाते में 10 लाख रुपये फिक्स

जिले के अनाथ नौ बच्चों को पीएम केयर फार चिल्ड्रेन योजना का लाभ मिलेगा। इनके लिए 10 लाख रुपये डीएम के साथ संयुक्त बैंक खाते में फिक्स डिपाजिट कर दिया गया है। 23 साल में परिपक्वता के बाद रुपये बच्चे निकाल सकते हैं।

यह जानकारी जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने मंगलवार को कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में दी। डीएम ने बताया कि कोविड से अनाथ हुए पांच बच्चों ने केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाई की इच्छा प्रकट की है। दाखिला कराने की प्रक्रिया चल रही है। बताया गया कि मुख्यमंत्री बाल सहायता योजना के तहत नौ बच्चों को प्रतिमाह 1500 रुपये भुगतान बैंक खाते में किया जा रहा है। 18 साल की उम्र तक यह सहायता सभी बच्चों के कानूनी अभिभावक के साथ बैंक खाते में पहुंचता रहेगा।

विधवा व परित्यक्ता को लाभ :

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

स्पांसरशिप योजना के तहत 39 ऐसे बच्चे, जिनके पिता का देहांत हो गया हो और मां जीवित हैं। विधवा अथवा तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला को 39 बच्चों को प्रतिमाह 2000 रुपये का लाभ तीन वर्षों तक दिया जाएगा। इस योजना के तहत एक परिवार के अधिकतम दो बच्चों को लाभ दिया जा सकता है। परवरिश योजना के तहत 1,014 लाभुक हैं। एचआइवी पीड़ित के 323, अनाथ बच्चे 639, कुष्ठ दंपती के 52 बच्चों को इस योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रुपये भुगतान किया जा रहा है।

पेंशनर का शीघ्र बनाएं, जीवन प्रमाण पत्र : सामाजिक सुरक्षा के तहत जिले में 5,15,764 पेंशनभागी हैं। अब तक 3,72,719 पेंशनर का जीवन प्रमाणीकरण किया जा चुका है । सहायक निदेशक को प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर पेंशनर का जीवन प्रमाणीकरण कार्य में तेजी लाने तथा शेष बचे पेंशनर का प्रमाणीकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में जिला अंतर्गत 843 को लाभ मिला है। मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना के तहत 91 लाभार्थी हैं। आश्रयगृह निर्माण के तहत सभी बालगृह, बालिका गृह के लिए बिहटा में भवन निर्माणाधीन है। डीएम ने बताया कि जून 2023 तक पूरा हो जाएगा।

योजना -लाभान्वित की संख्या

मुख्यमंत्री कन्या विवाह – 13,919 मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन – 1,55,112

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन- 4,555

लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा – 10,931

बिहार निशक्तता पेंशन योजना – 5,548

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्तता पेंशन – 31

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन – 1,491

राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के तहत 649

बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना – 448

मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन – 71

मुख्यमंत्री निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन – 11