बिहार के 1.89 करोड़ मनरेगा मजदूर परिवारों का होगा बीमा, जानिए कितना लगेगा प्रीमियम और पूरी प्रक्रिया

बिहार में मनरेगा से निबंधित एक करोड़ 89 लाख मजदूर परिवारों को बीमा के दायरे में लाया जायेगा। इनमें 46 लाख 66 हजार महिला मजदूर शामिल हैं। इन सभी का जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा कराया जायेगा। कोरोना काल में मनरेगा मजदूरों के समक्ष स्वास्थ्य व सुरक्षा संबंधी दिक्कतों को देखते हुए ग्रामीण विकास विभाग ने कार्ययोजना तैयार कर ली है।

केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मनरेगा आयुक्त सीपी खंडूजा ने सभी जिलों के डीएम सह जिला कार्यक्रम समन्वयक और डीडीसी सह अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक को पत्र भेजा है। बैंकों से समन्वय स्थापित कर हर जिले में निबंधित मजदूरों के स्वास्थ्य व सुरक्षा के दृष्टिकोण को ध्यान में रखकर बीमा सुनिश्चित करवाने का आदेश जारी किया है। इसके लिए प्रखंडों के अधिकारियों को भी जिम्मेवारी मिलेगी। इसे अभियान का रूप देने और सफल बनाने के लिए गावों में जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। भोजपुर में चार लाख 51 हजार मजदूर मनरेगा से निबंधित हैं।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

वैसे मनरेगा मजदूर, जो प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना करवाने में सक्षम नहीं हैं, वैसे मजदूरों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से आवश्यक रूप से आच्छादित कराया जाएगा। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना दुर्घटना बीमा योजना है। इसमें महज 12 रुपए प्रति सालाना प्रीमियम देकर दो लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा करवाया जाएगा। इस बीमा योजना के तहत 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक के सभी मनरेगा मजदूरों को अच्छादित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा

इस जीवन बीमा योजना के अंतर्गत 18 से 50 वर्ष के सभी मनरेगा मजदूर, जिनका बैंक खाता है, उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। महज 330 रुपए प्रति वर्ष प्रीमियम देकर दो लाख रुपये तक का जीवन सुरक्षा बीमा दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत बैंकों से समन्वय स्थापित कर शत- प्रतिशत मनरेगा मजदूरों को आच्छादित कराये जाने का लक्ष्य रखा गया है।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य

इस योजना के माध्यम से योग्य मनरेगा मजदूरों के स्वास्थ्य संबंधी खर्च के बोझ को कम करने के उद्देश्य से पांच लाख रुपये प्रति परिवार प्रति वर्ष तक का स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा प्रदान किया जाएगा। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के माध्यम से योग्य लाभुकों को इस बीमा योजना से शत-प्रतिशत आच्छादित कराए जाने का निर्देश जारी किया गया है।

Source-hindustan