थाना के सामने से रेल गार्ड से छीने 1.10 लाख रुपये

सहरसा। बेखौफ बदमाशों को पुलिस का भय समाप्त हो गया है। सोमवार को दिनदहाड़े थाना के ठीक सामने से बाइक सवार बदमाशों ने एक गार्ड से एक लाख दस हजार रुपये छीनकर भाग गया। घटना दिन के करीब तीन बजे की बताई जाती है।

सहरसा रेल में पदस्थापित गार्ड अनुपलाल मंडल ने सदर थाना में आवेदन दिया है। गार्ड ने बताया कि वे शहर के डीबी रोड स्थित एसबीआइ शाखा से एक लाख 30 हजार रुपये निकाल कर पैदल ही डाकघर पहुंचे। डाकघर में बीस हजार रुपये जमा करने के बाद एक झोला में शेष एक लाख 10 हजार रुपये रखकर पैदल ही घर जाने के लिए निकले। प्रधान डाकघर से पैदल ही थाना चौक की ओर बढ़ने लगे कि थाना के ठीक सामने पहुंचते ही विपरीत दिशा से बाइक सवार दो बदमाशों ने मेरे हाथ से झपट्टा मारकर झोला छीनकर वीर कुंवर सिंह चौक की तरफ भाग निकला। जब तक हो हल्ला करता वह भाग गया।

इसके बाद हल्ला करने पर लोगों की भीड़ वहां जुटने लगी। इस घटना के दौरान कई लोगों ने झोला को छीनकर बदमाशों को भागते देखा, लेकिन कोई भी उसके पीछे नहीं गया। पीड़ित गार्ड ने बताया कि अपनी बेटी की शादी के लिए बैंक से रुपये निकाला था। लूट के शिकार बने गार्ड का घर कटिहार के ड्राईवर टोला का रहनेवाला बताया है। जो रेलवे में गार्ड की नौकरी करता है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

बैंक से ही पीछा कर रहा था बदमाश

बैंकों से पैसा निकालकर घर जाने के क्रम में इस तरह की कई बार लूट की घटना हो चुकी है। बैंक से ही बदमाश पीछा बदमाश लोगों का पीछा करता है। इस मौका मिलते उसका पैसा छीनकर भाग जाते हैं। हाल के दिनों इस तरह की घटनाओं में इजाफा हो गया है।