हैरान करने वाले खुलासे, केके पाठक का बड़ा एक्शन,कई शिक्षक सेवा से बर्खास्त तो कई निलंबित

हैरान करने वाले खुलासे, केके पाठक का बड़ा एक्शन,कई शिक्षक सेवा से बर्खास्त तो कई निलंबित

बड़ी खबर बिहार शिक्षा विभाग से है, जहां अधिकारियों के निरीक्षण में बड़ा खुलासा हुआ है और इसके बाद विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने बड़ी कार्रवाई की है. बड़ी संख्या में शिक्षकों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है और इसके साथ ही उन्हें निलंबित भी कर दिया गया है. वेतन रोकने की भी कार्रवाई की गई है।

BPSC शिक्षक भर्ती के कारण निजी स्कूलों में कई विषयों के पद खाली

मिली जानकारी के अनुसार अपर मुख्य सचिव केके पाठक एवं अधिकारियों की टीम इन दिनों राज्यभर के स्कूलों का निरीक्षण कर रही है.निरीक्षण के दौरान हैरान करने वाले खुलासे हो रहे हैं,कई शिक्षक 6 माह तो कई एक और 2 साल से स्कूल नहीं आ रहें हैं और इसको लेकर विभाग को सूचना भी नहीं दी जा रही है.ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गयी है.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

✅ *अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें 👇👇👇👇https://news.google.com/s/CBIwurmF2E8?sceid=IN:hi&sceid=IN:hi&r=0&oc=1_**

ऐसे शिक्षकों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए केके पाठक ने कार्रवाई की है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 51 शिक्षकों के बर्खास्तगी और 131 के निलंबन की अनुशंसा की गयी है.इसमें से 24 शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त कर भी दिया गया है,जबकि 43 को निलंबित किया जा चुका है और बाकी के शिक्षकों के बर्खास्तगी एवं निलंबिन की प्रकिया शुरू कर दी गयी है.स्कूल से गायब मिले या विलंब से पहुंचे 1095 शिक्षकों का वेतन भी काटा गया है.जिन शिक्षकों पर कार्रवाई हुई है,वे नवादा,बांका समेत राज्य के अन्य जिलों में पदस्थापित हैं.