बिहार में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने नेताओं को दिए गए निर्देशों को पूरा करने की तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी है.
बिहार में अब बीजेपी स्वतंत्रता दिवस 1 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराने के लिए जुटेगी. झंडा फहराने का जिम्मा अमित शाह और जेपी नड्डा की संयुक्त बैठक में दिया गया.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सोमवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां उन्होंने बिहार में भारतीय जनता पार्टी के चार दिवसीय कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताते हुए बिहार के भाजपा कार्यकर्ताओं को इसे सफल बनाने के लिए बधाई दी.
साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा बताए गए कार्य को पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पूरा करने की तैयारी कर रहे हैं.
बता दें कि रविवार को राजधानी पटना में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि 13, 14, 15 अगस्त को देश के सभी घरों में तिरंगा फहराया जाएगा. इसकी शुरुआत 9 अगस्त से ही हो जाएगी। इसके लिए 9 से 12 अगस्त तक भाजपा कार्यकर्ता लोगों को प्रेरित करेंगे।