गोपालगंजः किसी ने सच ही कहा है कि प्यार के आगे जिंदगी बेरंग है. इस बेरंग जिंदगी में रंग भरने के लिए दुबई में नौकरी कर रहे एक युवक ने ना सिर्फ नौकरी छोड़ दी बल्कि शादी करने लिए वह बिहार पहुंच गया. मामला गोपालगंज के भोरे का है जहां थाने में युवक ने रविवार को अपनी प्रेमिका के साथ शादी रचा ली.
प्रेमी-प्रेमिका के परिजन भी मौके पर शामिल
प्रेमी युगल की इस शादी में जहां खाकी गवाह बनी, तो वहीं आसपास के लोगों ने उन्हें आशीर्वाद दिया. काफी मान-मनौव्वल के बाद प्रेमी-प्रेमिका के परिजन भी इस पवित्र बंधन में शामिल हुए और एक-दूसरे के परिवार को स्वीकार भी कर लिया. भोरे थाना के खजुरहां गांव में इस अनोखी शादी की चर्चा हो रही है.
रोजी-रोटी के लिए आनंद चला गया था दुबई
बताया जाता है कि भोरे थाने के खजुरहां गांव निवासी रामाशीष प्रसाद के पुत्र आनंद कुमार की बहन की शादी इमिलिया गांव में हुई थी. बहन के यहां आने जाने के क्रम में उसी गांव के मुन्ना मांझी की पुत्री संजना कुमारी से युवक को प्यार हो गया. इसी दौरान रोजी-रोटी के लिए आनंद को दुबई जाना पड़ा.
दुबई से लौटकर प्रेमिका से शादी करने का वादा भी किया. इसी बीच लड़की के परिजनों ने संजना को मोबाइल पर प्रेमी से बात करते देख लिया और दोनों के प्यार की बातें उनके परिवार तक पहुंच गई. इसके बाद लड़की के परिजनों ने अपनी बेटी की शादी करने की ठानी और उसके लिए लड़का ढूंढने लगे.
इसकी जानकारी लड़की ने आनंद को दी. आनंद ने आनन-फानन में दुबई में अपनी कंपनी की नौकरी से इस्तीफा दे दिया और सीधे घर लौट आया. लौटने के बाद आनंद अपने घर भी नहीं गया. उसने लौटने की सूचना अपनी प्रेमिका संजना को दी और उसे सीधे थाने बुला लिया. इसके बाद थानाध्यक्ष सुभाष कुमार को यह बात बताई. इसके बाद दोनों ने थाना में स्थित मंदिर में शादी की.
source abp