बिहार में करीब एक करोड़ सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारकों के पेंशन खाते में भुगतान के लिए जून माह की पेंशन राशि जारी कर दी गयी। सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारकों के पेंशन मद में भुगतान को लेकर चार सौ करोड़ रुपये से अधिक राशि जारी की गयी।
समाज कल्याण निदेशालय के अनुसार सभी समाजिक सुरक्षा पेंशनधारकों को पेंशन राशि का अद्यतन भुगतान किया जा रहा है। विभाग हरेक लाभुक के बैंक खाते का हिसाब-किताब ऑनलाइन रखता है ताकि किसी भी व्यक्ति को पेंशन को लेकर भटकना नहीं पड़े।
राज्य में कुल 98 लाख 27 हजार 037 सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारकों को पेंशन राशि का भुगतान किया जा रहा है। समाज कल्याण विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इनमें इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी नि:शक्तजन पेंशन, बिहार नि:शक्तजन पेंशन योजना, इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लाभुक शामिल हैं।
इन्हें कुल 403 करोड़ 27 लाख 15 हजार 200 रुपये मासिक पेंशन के रूप में भुगतान किया जा रहा है। निदेशालय के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोरोना महामारी के कमाऊ सदस्य के निधन के बाद विधवा व नि:शक्त आश्रितों को भी सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जोड़ा जा रहा है।
ताकि उन्हें जीवन निर्वाह करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। राजकुमार, निदेशक, समाज कल्याण निदेशालय, पटना कहते हैं कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन का अद्यतन भुगतान सीधे लाभुक के बैंक खाते में किया जा रहा है, इससे कोरोना काल में लाभुकों को पैसे की कमी नहीं होगी। निराश्रित, गरीब परिवारों को सहारा मिलेगा।’