देश में ‘कोरोना वायरस’ का असर कम होते ही रेलवे धीरे-धीरे बंद ट्रेनों को शुरू कर रहा है। इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेलवे ने बिहार से वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को अच्छा थबर दिया है। रेलवे ने बरौनी-कटिहार रेलवे लाइन पर दो और साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन 17 जून से चलेगी। ट्रेन संख्या 05655 27 जून को कामाख्या से नवगछिया स्टेशन से होते हुए माता वैष्णो धाम कटरा स्टेशन से बरेली, लुधियाना, अंबाला, जम्मू तवी और उधमपुर होते हुए प्रत्येक रविवार को कामाख्या से रवाना होगी। यही ट्रेन 30 जून से प्रत्येक बुधवार को 05656 बजे कटरा से कामाख्या होते हुए नवगछिया होते हुए पठानकोट, जालंधर, सीतापुर, बेतिया के बीच चलेगी।
ये भी पढ़ें : पटना : यूजीसी ने 2015 से रोकी रिसर्च के लिए फंडिंग, नैक में पिछड़ रहे बिहार के विश्वविद्यालय और कॉलेज
बिहार से वैष्णो देवी के लिए चलेंगी दो ट्रेनें, जानें ट्रेन का समय : दूसरी ट्रेन संख्या 05621 17 जून से प्रत्येक गुरुवार को कामाख्या से रवाना होकर नवगछिया, हाजीपुर, छपरा और गोरखपुर होते हुए आनंद विहार स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन 05622 प्रत्येक शुक्रवार को आनंद विहार से कामाख्या स्टेशन के लिए नवगछिया होते हुए हाजीपुर होते हुए जाएगी। दोनों ट्रेनें नवगछिया स्टेशन पर दो-दो मिनट रुकेंगी। दोनों साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनों में एक एसी-2 कोच और पांच एसी-3 कोच, 10 शयनयान श्रेणी और चार सामान्य श्रेणी के कोच होंगे। भाजपा के जिला मंत्री मुकेश राणा, जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा, कौशल जायसवाल, सलिल कसेरा और अनीस यादव ने नवगछिया स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री पीयूष गोयल और सैयद शाहनवाज हुसैन को धन्यवाद दिया है।